Tuesday, July 1, 2025
Homeउत्तराखंडदेहरादूनग्लेक्सिएन पब्लिक स्कूल में हुआ कैंसर जागरूकता शिविर का आयोजन

ग्लेक्सिएन पब्लिक स्कूल में हुआ कैंसर जागरूकता शिविर का आयोजन

देहरादून। (चंद्रबनी संवाददाता) चंद्रमणि स्थित ग्लेक्सिएन्न पब्लिक स्कूल में कैंसर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।  यह आयोजन ग्लेक्साइन पब्लिक स्कूल के एम डी डॉक्टर मयंक गौर वह जगतबंधु ट्रस्ट के प्रबंधक अध्यक्ष सुमित प्रजापति के माध्यम से महंत इंद्रेश अस्पताल कैंसर स्पेशलिस्ट डॉक्टर तिवारी के माध्यम से किया गया।  जिसमें क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे स्वयंसेवकों आशा कार्यकर्त्री  व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को कैंसर के बारे में जानकारियां दी गई।  कैंसर से होने वाले नुकसान उसके समाधान के बारे में भी जानकारियां प्रदान की गई कैंसर से बचने के लिए क्या-क्या उपाय होने चाहिए क्या क्या सावधानियां बरतनी चाहिए इसके बारे में डॉक्टर मयंक गौर ने सबको जानकारियां दी।  डॉ अजीत तिवारी ने भी कैंसर जागरूकता शिविर में कैंसर के प्रति सबको कैसे जागरूक रहना है।  उसके बारे में विस्तृत जानकारी दी कार्यक्रम में क्षेत्रीय पार्षद सुखबीर बुटोला भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ओमवीर सिंह राघव ने भी अपने विचार व्यक्त किए उसके बाद डॉक्टर मयंक और सुखबीर बुटोला ओमवीर सिंह राघव ने वहां पर आशा कार्यकर्ताओं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया तथा उन्होंने सुमित प्रजापति जी व उनकी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं दी इस अवसर पर महेंद्र इंद्रेश अस्पताल के डॉक्टर कैंसर स्पेशलिस्ट क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति कई संगठनों में कार्य करने वाले कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments