देहरादून। इंटरनेट बैंकिंग का पासवर्ड रिसेट करने के चक्कर में व्यक्ति साइबर ठगी का शिकार हो गया। इंस्पेक्टर कैंट सम्पूर्णानंद गैरोला ने बताया कि सुनीता गर्ग निवासी दीप लोक कॉलोनी ने तहरीर दी। बताया कि उनके पति अरविंद गर्ग का यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में खाता है। वह इंटरनेट बैंकिंग का प्रयोग करते हैं। बीते 13 अप्रैल को वह अपने खाते से इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से कुछ लेनदेन करना चाहते थे। लेकिन, पासवर्ड उन्हें याद नहीं था। इसके लिए उन्होंने कस्टमर केयर अधिकारी को फोन लगाना चाहा। उन्होंने गुगल पर नंबर देखकर फोन लगा दिया। फोन सुनने वाले ने खुद को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का कर्मचारी बताया। इस कथित कर्मचारी ने उनसे खाते की डिटेल के साथ-साथ डेबिट कार्ड की डिटेल भी ले ली। इसके बाद उनके खाते से चार बार में कुल 3.19 लाख रुपये ट्रांसफर हो गए।
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on