देहरादून। शिमला रोड स्थित नयागांव मल्हान के स्वास्थ्य केंद्र में मलेरिया दिवस मनाया गया। जिसमें क्षेत्र के लोगों को मलेरिया के बारे में जानकारियां प्रदान की गई। स्वास्थ्य केंद्र की डॉ अंजू आर्य प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने वहां पहुंची आशाओं को तथा क्षेत्र के लोगों को मलेरिया के बारे में जानकारियां प्रदान की उनसे होने वाले नुकसान के बारे में बताया कि मलेरिया से व्यक्ति को क्या क्या हानि पहुंच सकती है। उन्होंने इसके उपचार के बारे में भी सबको बहुत ही अच्छी तरह से समझाया कि मलेरिया का उपचार किस तरह से करना चाहिए। डेंगू और मलेरिया किस तरह से फैलता है। उन्होंने कहा अचानक तेज सिर दर्द और बुखार का होना मांसपेशियों तथा जोड़ों में दर्द होना, आंखों के पीछे दर्द होना, जी मिचलाना, उल्टी होना डेंगू के लक्षण हैं। तथा अचानक बहुत ठंड लगकर तेज बुखार और दांत बजना रोगी बहुत ठंड महसूस करता है और शरीर में जलन सिर व बदन में दर्द फिर पसीना आकर बुखार का उतरना यह मलेरिया के लक्षण हैं किस तरह से इन दोनों बीमारियों से व्यक्ति को बचना चाहिए। उसके बारे में डॉक्टर आर्य ने सबको समझाया उन्होंने कहां हम सबकी जिम्मेदारी तथा सबकी भागीदारी ही डेंगू और मलेरिया की रोकथाम को रोक सकती है। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ अंजू आर्य के साथ आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ राखी डोभाल स्वास्थ्य पर्यवेक्षक का भागीरथी जोशी, शालू जायाडा ,रितु शाह, आयुष फार्मेसिस्ट अभिषेक नौटियाल, फार्मेसिस्ट पूजा राणा तथा कर्मचारी राजकुमार उपस्थित थे। तथा आशाओं में सुदेश, प्रभा, सरिता, हर्षी, सुनीता कुमारी, किरण, ममता, मिथिलेश, शशि, नीलम ,कुसुम तथा क्षेत्र के बहुत से व्यक्ति उपस्थित थे।