हरादून। गौरव सैनानी एसोसिएशन उत्तराखंड ने आज दिनांक 24 अप्रैल को देहरादून के शारदा वैडिंग प्वाइंट अंबीवाला में श्यामपुर ठाकुरपुर, लक्ष्मीपुर, उमेदपुर, देवीपुर, प्रेमनगर, स्मिथ नगर,राघव विहार, वनियावाला, पीताम्बरपुर, गोरखपुर व समीपवर्ती क्षेत्रों से आये सभी गौरव सैनानियों को एसोसिएशन के प्रवक्ता खुशाल सिंह परिहार ने आज देश में जोर शोर से चल रहे OROP,MSP व पैंशन विसंगतियों पर महत्वपूर्ण बातों से अवगत कराया। खुशाल सिंह परिहार ने बताया आज हमारे पूर्व सैनिको को अपने हकों की बातें बहुत कम पता है इसलिए गौरव सैनानी एसोसिएशन उत्तराखंड राज्य के हर जिले में जाकर पूर्व सैनिकों तक इन विसंगतियों के बारे में संक्षिप्त जानकारी दे रहा है। कार्यक्रम का संचालन कर रहे कोषाध्यक्ष गिरीश जोशी ने बताया कि प्रत्येक दिन गौरव सैनानी एसोसिएशन उत्तराखंड में सैकड़ों पूर्व सैनिक जुड़ रहे हैं जो कि आने वाले कुछ दिनों में हजारों की संख्या हो जायेगी। आज गौरव सैनानी एसोसिएशन केवल OROP तक ही सीमित नहीं है कल ही हमने पूर्व सैनिकों व वीर नारियों की कई दिनों से चल रही CSD सब एरिया कैंटीन की बड़ी परेशानी को एकजुट होकर कैंटीन मेनेजर को तलब किया और सुधार करने का ज्ञापन दिया कार्यवाही नहीं हुई तो फिर एकजुट होंगे। इसी प्रकार हमारा एसोसिएशन चाहे सरहदों पर तैनात जवानों उनके परिवारों, पूर्व सैनिको , वीर नारियों हर किसी की हर समस्या में तत्पर रहते है। हमारे एसोसिएशन ने अभी तक सैनिको व पूर्व सैनिकों, वीर नारियों की कई समस्याओं का निवारण भी किया है। गौरव सैनानी एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर सिंह राणा ने बताया हमारे पूर्व सैनिकों को हमेशा गुमराह किया गया पे-कमीशन कमेटी के अधिकारियों ने हमेशा अपने हित को ऊपर रखा व जे सी ओ व जवानों का बुरा किया आज चाहे OROP, MSP,वीर नारियों की पैशन,डिसबलिटी पैंशन,VRS पूर्व सैनिक,ECHS,CSD ,उपनल हर जगह विसंगतियां हैं व अफसर शाही है हमारे सैनिकों व पूर्व सैनिकों को चक्कर कटाये जाते है पर कोई सुध लेने वाला नहीं है। आजतक इन लोगों ने मनमानी की है पर आज देश का जवान,जे सी ओ अपनी एक अलग काबिलियत रखता है सरकार के सामने अपने हक के सही व लिगल दस्तावेज रख सकता है कोई भी आज भारतीय पूर्व सैनिकों को हल्के में न आंकें। हमारे देश के पूर्व सैनिक जिस दिन लाखों की संख्या में सड़कों पर उतर आयें वो दिन आने से पहले हमने देश के माननीय प्रधानमंत्री व महामहिम राष्ट्रपति को अपने साथ हो रहे भेदभाव का ज्ञापन 04 मार्च 2023 को हमारे देश के सभी पूर्व सैनिक पहले ही दे चुके हैं। अब सरकार किस बात का इन्तजार कर रही है या फिर से सरकार को कोई हमारे प्रति गुमराह कर रहा है ये हम नहीं जानते। हम तब तक आन्दोलन जारी रखेंगे जब तक सरकार पूर्व सैनिकों से बात नहीं करेगी आज देश का प्रत्येक पूर्व सैनिक आक्रोशित है सरकार द्वारा पूर्व सैनिकों के लिए आयोजित कार्यक्रम में कोई भी पूर्व सैनिक तब तक नहीं जायेगा जब तक सरकार इन विसंगतियों का कारण जानने की कोशिश नहीं करेंगी। आज के कार्यक्रम में सभी सैकड़ों गौरव सैनानियों ने पूरे उत्तराखंड में एक मंच पर आने का संकल्प लिया अपनी मांगो के प्रति सड़क पर चलकर नारेबाजी की।इस अवसर पर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मनवर सिंह रौथाण, प्रेम सिंह पंवार, दरवान बिष्ट, रामेश्वर राणा, रणवीर सिंह, लक्ष्मण सिंह,भरत बुटोला, विक्रम कंडारी, बिरेंद्र सिंह, कलम सिंह फर्स्वाण, यदुवीर बिष्ट, अनिल पैन्यूली, उत्तम गुंसाई, हरि काजी गुरंग, गौतम सिंह, अमीरचंद राणा, जयवीर राणा, गोविंद सिंह प्रेम थापा एवं सैकड़ों पूर्व सैनिक , वीर नारियां व महिला पैंशनर मौजूद थे ।
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on