देहरादून। प्रेम नगर बिजली घर के उपखंड अधिकारी शैलेंद्र कुमार माधवाल ने प्रेम नगर में कुछ समय पहले अपनी सीट पर चार्ज संभालते ही क्षेत्र के बारे में सोचना शुरु कर दिया, उन्होंने प्रेम नगर बिजली घर अत्यधिक विद्युत दबाव को देखते हुए पोंधा गांव की तरफ नए बिजलीघर बनवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी और पौधा में एक भूखंड भी देख लिया और अपने अधिकारियों को प्रस्ताव भी भेज दिया। उन्होंने ग्राम प्रधान से भी बात की और ग्राम सभा के प्रस्ताव में भी भूखंड के बारे में प्रस्ताव चढ़ा दिया। इस नई बिजली घर के बनने से पौधा धौलास कंडोली बिधौली नंदा की चौकी तथा अन्य कई गांव में बिजली की सुविधा हो जाएगी और प्रेम नगर बिजली घर पर भी दबाव कम हो जाएगा। क्योंकि प्रेम नगर से लंबी दूरी होने के कारण बिजली घर में बहुत दबाव का सामना करना पड़ता था बारिश अत्यधिक होने के कारण कई बार खराबी आ जाती थी और प्रेम नगर उपखंड अधिकारी अपने साथियों के साथ भारी बारिश में वह अंधेरे में काम पर लगे रहते हैं और सबको बिजली की परेशानियों से बचाते रहते हैं। उपखंड अधिकारी शैलेंद्र कुमार मधावाल ने जब यह सभी परेशानियां देखी तो उन्होंने भूमि आवंटन कर पांधा में नए बिजलिघर बनवाने का प्रयास करने लगे और तब उन्होंने भूमि आवंटन का प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी के पास पहुंचा दिया। उनसे क्षेत्र के लिए यह एक बहुत ही अच्छा कार्य हुआ है क्योंकि यह बिजली घर बनने से उस क्षेत्र के लोगों को बिजली संबंधी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on