देहरादून। शिमला बाईपास रोड में भूमि कब्जों के बहुत से मामले देखने में आ रहे हैं इसी क्रम में विशेष सूत्रों के अनुसार रतनपुर गांव में रह रहे ब्रिगेडियर की जमीन पर भी भू माफियाओं ने कब्जा करने की कोशिश की। उन्होंने उनकी जमीन पर टीन सेट व छोटा-मोटा कैस्ट्रेशन कर दिया। बिना किसी को बताए जब इस तरह कब्जा करने का विरोध किया गया तो उन्होंने अपने को मुख्यमंत्री का रिश्तेदार बताया। इस तरह के कई केस शिमला रोड पर दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं भू माफियाओं से कई लोग परेशान हो गए हैं। अपनी परेशानी लेकर जब अधिकारियों के पास जाते हैं तो उस पर कोई भी अमल नहीं होता क्योंकि भू माफिया अपने को किसी न किसी मंत्री का रिश्तेदार या किसी अधिकारी का रिश्तेदार बता देते हैं। जिससे दबाव में आकर अधिकारी लोग कोई भी एक्शन लेने में ज्यादा दिलचस्पी नहीं लेते। ऐसे ही हमें विश्व सूत्रों से पता चला है कि रतनपुर गांव में भी कुछ बाहर के भू माफियाओं ने आकर ब्रिगेडियर की जमीन पर कब्जा करने की भरपूर कोशिश की परंतु जब जमीन के असली मालिकों को इसके बारे में पता लगा तो उन्होंने वहां पहुंचकर वहां हुए अतिक्रमण पर लगे हुए टीन सेट को हटा दिया। अब देखते हैं इसके बाद क्या होता है क्या फिर वह भूमाफिया आकर वहां पर कब्जा करेंगे या जिसकी जमीन है वह आराम से बिना किसी खोप के रहेंगे।
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on