Monday, February 3, 2025
Homeउत्तराखंडविकासनगरजल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत विधायक पुंडीर ने किया कुल्हाल मटक...

जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत विधायक पुंडीर ने किया कुल्हाल मटक माजरी और टिमली पेयजल योजना निर्माण कार्य का शुभारंभ

देहरादून।  विधानसभा सहसपुर के अंतर्गत विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत कुल्हाल मटक माजरी और टिमली पेयजल योजना निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।

कुल्हाल मटक माजरी में ₹ 226.83 लाख की लागत से पेयजल योजना का निर्माण कार्य संपन्न होगा। जिससे क्षेत्र के लगभग 5000 लोगो को शुद्ध पेयजल प्राप्त होगा ।

दूसरी ओर टिमली पेयजल योजना का निर्माण कार्य  ₹ 200.02 लाख की धनराशि से पूर्ण होगा जिससे ग्राम टिमली, चिड़ीभेली और टिमली रनेज क्षेत्र के लगभग 3500 ग्रामवासी लाभान्वित होंगे।

योजना में  सतही जलाशय निर्माण, नलकूप निर्माण कार्य, पाइप लाइन बिछाने का कार्य, घरेलू जल संयोजन , तत्संबंधी कार्य आदि सम्मिलित हैं। इसके अलावा कंजर्वेशन कार्यों के अंतर्गत सोक पिट, सेमी सर्कुलर ड्रेन निर्माण, चाल खाल निर्माण, रेनवॉटर हार्वेस्टिंग टैंक निर्माण, रिचार्ज पिट निर्माण, पशुचराई का निर्माण कार्य आदि भी सम्मिलित हैं।

विधायक ने कहा की हर घर तक जल पहुंचाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के कुशल नेतृत्व में उत्तराखंड के प्रत्येक क्षेत्र में जल जीवन मिशन का कार्य प्रगति पर हैं। विधानसभा के विभिन्न हिस्सों में उन्होंने पेयजल योजनाओं का शुभारंभ किया है और आगे भी कई योजनाओं का शुभारंभ उनके द्वारा किया जायेगा।  उन्होंने कहा की 2024 तक प्रत्येक घर को नल से जोड़ा जाना ही केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार का लक्ष्य हैं। ताकि कोई भी घर पेयजल से अछूता न रहें। उन्होंने कहा की पेयजल योजनाओं के पूर्ण होने पर संबंधित ग्रामवासियों को स्वच्छ एवं शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा और पेयजल की समस्या से ग्रामवासियों को निजात मिलेगी। विधायक ने जल संस्थान के अधिकारियों को समय के साथ पेयजल योजना के निर्माण कार्य को सम्पन्न करने के निर्देश दिए हैं।

इस दौरान सभी ग्रामवासियों ने विधायक का आभार और धन्यवाद वक्त किया।

इस अवसर पर उत्तराखंड जल संस्थान के एसडीओ सूरज, कनिष्ठ अभियंता बलबीर सजवान समेत, कुल्हाल ग्राम प्रधान मोहमद सलीम, टिमली ग्राम प्रधान मोहम्मद नफीस, बीडीसी रमेश सैनी, जिला पंचायत सदस्य पूजा रावत,  संजय दत्त भट्ट, रवि कश्यप, नूर निशा, नाजिर, कासिम, जान्नी, आशाराम, डा. संदीप, राजकुमारी फरासी, मोहम्मद सलीम, हारून, शिवचरण आदि जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासी उपस्थित रहें।

 

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments