-सोशल मीडिया पर राजनीतिक समर्थन वाली बयानबाजी पड़ी महंगी
देहरादून। उत्तराखंड पुलिस विभाग में कार्यरत सर्कल ऑफिसर प्रमोद शाह को नैनीताल के भवाली से चमोली जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्र गोपेश्वर में ट्रांसफर कर दिया है। लगातार सोशल मीडिया पर राजनीतिक मामलों में बयानबाजी पर पुलिस मुख्यालय ने आरोपी सीओ से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है। आरोप है कि भवाली सीओ प्रमोद शाह ने कई बार अनुशासनहीनता की है। पिछले दिनों प्रमोद शाह ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के समर्थन में फेसबुक पर फोटो के साथ भीड़ दिखाते हुए बयानबाजी वाली पोस्ट की थी। जिसमें सर्किल ऑफिसर ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का खुलेआम सर्मथन किया था। साथ में देश बचाने की अपील करते हुए फेसबुक पर पोस्ट भी डाला था। जबकि नियमानुसार कोई भी वर्दीधारी सेवाकाल के दौरान सार्वजनिक तौर पर इस तरह के राजनीतिक समर्थन वाली बयानबाजी नहीं कर सकता। उसका यह कदम सेवा नियमावली के अनुसार पूरी तरह अनुशासनहीनता के दायरे में आता है। सर्किल ऑफिसर पर पहले भी कई आरोप लग चुके हैं। सर्किल ऑफिसर प्रमोद शाह पर इससे पहले भी कुछ अन्य राष्ट्रीय पार्टियों के समर्थन में सार्वजनिक प्लेटफॉर्म पर बयानबाजी करने के आरोप लगे थे। वर्तमान में शाह ने एक बार फिर से पुलिस नियमावली का उल्लंघन कर अनुशासनहीनता की है। पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों की मानें तो इस तरह की हरकत अनुशासनहीनता के दायरे में आता है। ऐसे अनुशासनहीन कर्मियों पर विभाग सख्त कार्रवाई कर सकता है।
अनुशासनहीनता मामले में सीओ का ट्रांसफर, स्पष्टीकरण तलब
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on