देहरादून। यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले के चर्चित नकल माफिया हाकम सिंह की संपत्तियों को उत्तराखंड एसटीएफ जब्त करने की कार्रवाई में लगी हुई है। हाकम सिंह ने जो भी संपत्ति अवैध रूप से अर्जित की है, उसका उत्तराखंड एसटीएफ ने प्रशासन और राजस्व की टीम के साथ मिलकर आकलन किया है, जिसे अब जब्त किया जाएगा। दरअसल, यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आदेश दिया था कि आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की जाए और 14 (1) के तहत आरोपियों की अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति को जब्त किया जाए। उसी के तहत डीजीपी अशोक कुमार के आदेश पर एसटीएफ टीम ने सबसे पहले हाकम सिंह की सेब के बागान, आलीशान रिसॉर्ट, बेशकीमती भवन, 7 बैंक खाते समेत करोड़ों रुपए की प्रॉपर्टी की जांच की है। उत्तराखंड एसटीएफ अब इन संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई कर रही है।
हाकम सिंह रावत ने मोरी ब्लॉक के सांकरी जखोल में राजस्व विभाग की भूमि पर अवैध तरीके से बनाया है रिसॉर्ट। जिलाधिकारी के नेतृत्व एवं भारी पुलिस बल की तैनाती के साथ कल 25 सितंबर को तोड़ा जाएगा हाकम सिंह का रिसोर्ट।
उत्तराखंड एसटीएफ ने की नकल माफिया हाकम सिंह की अवैध संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई शुरू, हाकम के रिसोर्ट में कल चलेगा बुलडोजर
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on