उत्तराखंड देश का पहला ऐसा पहला राज्य जिसने नकल करने और कराने वालों के खिलााफ कड़ा कानून पारित : विधायक पुंडीर
देहरादून। प्रदेश सरकार द्वारा नकल विरोधी कानून पारित किए जाने के समर्थन में शनिवार को भाजपा सुद्धोवाला मंडल युवा मोर्चा की ओर से वाहन रैली निकाली गई। सुद्धोवाला से शुरू हुई रैली राजा रोड होते हुए भाऊवाला तक पहुंची। रैली को हरी झंडी दिखाते हुए सहसपुर विधायक सहदेव पुंडीर ने कहा कि देशभर में उत्तराखंड ऐसा पहला राज्य है, जिसने नकल करने और कराने वालों के खिलााफ कड़ा कानून पारित किया है। इस कानून के तहत अर्थदंड के साथ ही उम्र कैद की सजा का प्रावधान भी है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में युवाओं का भविष्य सुरक्षित है। भर्ती घपलों का सिलसिला प्रदेश की पहली निर्वाचित सरकार के समय शुरू हुआ था। तत्कालीन सरकार की ओर से नकल माफिया पर शिकंजा नहीं कसा गया, जिसके चलते प्रदेश में साल दर साल नकल माफिया अपना जाल फैलाते रहे। वर्तमान सरकार ने नकल माफिया पर लगाम कसने के लिए नकल विरोधी कानून लागू करने के साथ ही भर्ती घपलों में शामिल 60 से अधिक लोगों को सलाखों के पीछे पहुंचाया है। सरकार की ओर युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए लागू किए गए इस कानून से कांग्रेस बौखला गई है, जिसके चलते युवाओं को भ्रमित करने की कोशिश की जा रही है। विधायक ने कहा कि युवा भी समझ चुके हैं कि भाजपा सरकार ही उनका भविष्य सुरक्षित कर सकती है। युवा मोर्चा के अध्यक्ष दीपक ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में लागू किया गया नकल विरोधी कानून नकल माफिया को जड़ से समाप्त कर देगा। रैली में राहुल पुंडीर, संजीव मिन्हास, सावन पुंडीर, अनुज रतूड़ी, नितेश डबराल, शुभांकर पांडेय, सागर ठाकुर आदि शामिल रहे।