Monday, July 21, 2025
Homeउत्तराखंडदेहरादूनवन रैंक वन पेंशन की विसंगतियों को लेकर गौरव सेनानी एसोसिएशन ने...

वन रैंक वन पेंशन की विसंगतियों को लेकर गौरव सेनानी एसोसिएशन ने की गोष्ठी

देहरादून।  गौरव सेनानी एसोसिएशन द्वारा शिमला बाईपास रोड के बडोवाला भंडारी फार्म में ओआरओपी की विसंगतियों के उपलक्ष्य में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।  जिसमें जिला देहरादून के  कई संगठनों व कई गौरव सैनानियों ने हिस्सा लिया। गोष्टी में 20 फरवरी से दिल्ली में जंतर मंतर पर होने वाले धरना प्रदर्शन के संबंध मे विचार विमर्श किया गया।  देश के लाखों पूर्व सैनिक ओआरओपी में जवान , जेसीओ व अफसरों की पेंशन रिविजन में बहुत ज्यादा अंतर किया है।  अफसरों की पेंशन के हिसाब से जवान जेसीओ को कोई भी इजाफा नहीं हुआ है।  जिसके लिए देश के सभी गौरव सैनानी दिल्ली मे एकत्रित होकर सरकार को ओ आर ओ पी के रिव्यू की मांग का ज्ञापन देंगे।

कै० जे पी कार्की अध्यक्ष अखिल भारतीय गोरखा पार्टी ने कहा कि पे कमीशन मे हमेशा जवान जेसीओ के साथ भेदभाव हुआ है। सभी को एक जुट होकर सरकार तक अपनी बात पहुंचने के लिये एकजुट होना जरूरी है।  गौरव सैनानी एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर सिंह राणा ने जवान,जेसीओ सीमा पर देश की सेवा करते हुए सबके आगे लीड करते हैं।  दुश्मन की गोली का सामना सबसे पहले जवान को करना पडता है आफिसर पीछे हेडक्वार्टर में रहकर फारवर्ड की जानकारी मांगता है। जब जवान शहीद होता है तो उसके परिवार को उतना ही दुख होता है जितना अफसर के शहीद होने पर उसके परिवार को होता है तो जवान जेसीओ के साथ भेदभाव क्यों किया जा रहा है। सभी ने भारत माता की जयकारों के साथ दिल्ली जाने का आह्वान किया।

इस दौरान मनवर सिंह रौथाण, कै० सामंत, निरंजन सिंह, विरेंद्र सिंह, रणबीर सिंह,राजेंद्र कंडारी,जगमोहन सिंह, परमानन्द पंत, दरवान सिंह, के एस परिहार,एवं मोहन सिंह सहित कई लोग शामिल थे।

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments