विकासनगर। सहसपुर ब्लॉक के गांवों की दो मुख्य सड़कों का सुधारीकरण कार्य शुरू कर दिया गया है, जिससे ग्रामीणों को ऊबड़-खाबड़ सड़कों पर हिचकोले खाकर सफर करने से निजात मिलेगी। करीब ढाई करोड़ की लागत से होने वाले सुधारीकरण कार्य की शुरुआत गुरुवार को विधायक सहदेव पुंडीर ने भूमि पूजन कर किया। विधायक ने बताया कि नंदा की चौकी से कोटड़ा संतोर-फुलसनी-आमवाला मोटर मार्ग का सुधारीकरण कार्य 1.72 करोड़ की लागत से पूरा होगा। 12.50 किमी लंबे इस मोटर मार्ग से दस हजार की आबादी जुड़ी हुई है। मार्ग का लंबे समय से सुधारीकरण नहीं होने के कारण ग्रामीणों को हर रोज जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ता है। बताया कि वार्षिक अनुरक्षण के तहत लोक निर्माण प्रांतीय खंड की ओर से सुधारीकरण कार्य शुरु कर दिया गया है। इसके साथ ही सेलाकुई-भाऊवाला-डूंगा-नंदा की चौकी मोटर मार्ग के चार किमी हिस्से का सुधारीकरण 74.36 लाख की लागत से होगा। इस मार्ग से भी करीब छह हजार की आबादी को यातायात की सुविधा मिलती है। कहा कि अन्य ग्रामीण मोटर मार्गों के सुधारीकरण का प्राकलन भी संबंधित विभागों की ओर से तैयार किया जा रहा है। जल्द ही सभी मोटर मार्गों को गड्ढा मुक्त कर दिया जाएगा। इस दौरान ग्राम प्रधान विमलेश गुलेरिया, रजनी देवी, सविता देवी, अधिशासी अभियंता डीसी नौटियाल, एसडीओ मौ. आमिर, मनोज धीमान, धीरज गुलेरिया आदि मौजूद रहे।
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on