विकासनगर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से शुरू किए गए सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की कड़ी में सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने भाजपा सहसपुर मंडल के पदाधिकारियों के साथ मिलकर ग्राम चांदपुर में “वृक्षारोपण कार्यक्रम” में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर विधायक व उपस्थित सभी सभी पदाधिकारियों ने एक साथ मिलकर चांदपुर स्थित अमृत सरोवर के पास पीपल, अमरूद, अमलतास, पिलखन आदि के लगभग 150 पौधे रोपित किए। विधायक ने इस मौके पर कहा को प्रकृति के संतुलन को बनाये रखने में पेड़ – पौधों का सबसे महत्वपूर्ण योगदान होता है। कोविड महामारी के दौर में पूरी दुनिया ने इसकी महत्त्वता को समझा है। पर्यावरण की स्वच्छता और सुंदरता को बनाए रखने के सभी मिलकर अपने आस पास के क्षेत्र में वृक्षारोपण अवश्य करें। इस अवसर पर कार्यक्रम की जिला प्रभारी सुमन कासव , जिला उपाध्यक्ष शरद रावत , जिला अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा विनोद लक्खा , मंडल अध्यक्ष नवीन रावत , प्रमोद सिंह , ग्राम प्रधान होरावाला प्रिया रावत , क्षेत्र पंचायत सदस्य सपना शर्मा , प्रदीप गुप्ता , सोहनपाल तोमर संजय नौटियाल, वन क्षेत्र अधिकारी सिद्दकी, डिप्टी रेंजर उमराव सिंह आदि व अन्य मंडल पदाधिकारीगण और वन कर्मचारी उपस्थित रहे।
सहसपुर विधायक ने किया चांदपुर में “वृक्षारोपण कार्यक्रम” में प्रतिभाग
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on