Sunday, July 20, 2025
Homeउत्तराखंडश्रीनगरएलआईसी एवं एस.बी.आई का निवेश अडानी समूह में कराए जाने के विरोध...

एलआईसी एवं एस.बी.आई का निवेश अडानी समूह में कराए जाने के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन

श्रीनगर गढ़वाल। उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार द्वारा एलआईसी एवं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया जैसे सार्वजनिक उपक्रमों का निवेश जबरदस्ती अडानी समूह में कराए जाने के विरोध में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कीर्तिनगर के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्यामलाल आर्य के नेतृत्व में आयोजित प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की।

इस मौके पर श्यामलाल आर्य ने कहा कि नरेंद्र मोदी एवं भाजपा सरकार की गलत नीतियों, अदूरदर्शी फैसलों तथा अपने चहेते उद्योगपति मित्रों को नियम विरुद्ध लाभ देते हुए देश के करोड़ों बैंक खाता धारकों एवं भारतीय जीवन बीमा निगम के खाताधारकों का भविष्य खतरे में पड़ गया है। उनके निवेश पर अनिश्चितता के काले बादल मंडराने लगे हैं। आज पूरा देश नरेंद्र मोदी के इन गलत फैसलों की वजह से चिंतित है। युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष अंकित सिंह ने कहा आम गरीब आदमी की गाढ़ी कमाई एलआईसी एवं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में जमा है और इन उपक्रमों का निवेश अडानी समूह में जबरदस्ती कराकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम गरीब एवं मध्यम वर्गीय जनमानस के भविष्य को खतरे में डाल दिया है।

प्रदेश सचिव सेवादल मंगतराम मटियाल एवं सेवादल जिला अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह चंद ने कहा मोदी सरकार ने अडानी समूह में एलआईसी और एसबीआई जैसे सरकारी संस्थानों के बेहद जोखिम भरे लेन-देन और निवेश करवाए हैं। जिसने भारत के निवेशकों-एलआईसी के 29 करोड़ पॉलिसी धारकों और एसबीआई के 45 करोड़ खाताधारकों पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है। मौके पर रामलाल नौटियाल, विनोद रौथाण, मीनाक्षी पोखरियाल, अनीता देवी, उदय सिंह रावत, वीरेंद्र राणा, सतीश लखेड़ा, भीम सिंह नेगी, सूरज आर्य, अभिषेक उनियाल, दिनेश आर्य आदि मौजूद रहे।

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments