Monday, September 15, 2025
Homeउत्तराखंडदेहरादूनरिलांयस जियो टावर से बैटरी चोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

रिलांयस जियो टावर से बैटरी चोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

देहरादून। दिनांक 26/01/2023 को थाना पटेलनगर पर वादी टैक्निशियन श्री मुनेन्दर कुमार निवासी खैरी गाँव सेलाकुई जनपद देहरादून ने एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 16-01-2023 को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ग्राम भूडपुर मे स्थित रिलांयस जिओ टावर से 04 बैटरी चोरी कर ली गई है जिन्हे हमारे द्वारा आस-पास काफी तलाश किया किन्तु नही मिली । जिसको कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गया है । जिस पर थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0 41/2023 धारा 379 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उ0नि0 श्री जयवीर सिह के सुपुर्द की गई ।

पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाहीः उक्त रिलायंस जिओ टावर से बैटरी  चोरी के मामले की गम्भीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री दलीप सिह कुँवर द्वारा घटना के अनावरण हेतु आदेश- निर्देश पारित करते हुये पुलिस अधीक्षक नगर श्रीमती सरिता डोबाल व पुलिस उपाधीक्षक सदर श्री भाष्कर लाल शाह को निर्देशित किया गया । जिस पर उपरोक्त दोनो अधिकारिंयों के मार्ग दर्शन में प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर श्री सूर्य भूषण नेगी द्वारा घटना के सफल अनावरण हेतु उ0नि0 श्री जयवीर सिह चौकी प्रभारी नयागाँव के नेतृत्व मे पुलिस टीम गठित की गयी, पुलिस टीम द्वारा पीड़ित व्यक्ति से गहनता से पूछताछ कर अभियुक्तों के हुलिये की जानकारी ली गई व घटनास्थल पर आने जाने वाले मार्गो की जानकारी की गई, उन मार्गों में लगे सीसीटीवी कैमरो को तस्दीक करते हुए लगभग 32 सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया , दिनांक-27-01-2023 को पुलिस टीम नयागाँव वैरियर पर सन्दिग्ध वाहनो की चैकिंग कर रही थी कि तभी एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार संख्या DL9CAE-2724 आती दिखाई दी जिसको पुलिस टीम द्वारा रोकने का इशारा  किया तो उक्त कार चालक द्वारा कार को एक दम मोडकर वापस भागने लगा जिसको पुलिस टीम द्वारा कुछ ही दूरी पर घेर घोटकर पकड लिया कार को चैक किया गया तो कार के अन्दर 03 व्यक्तिय सवार है जिनसे नाम पता पूछा तो उनके द्वारा अपना नाम क्रमशः 1-रवि कुमार पुत्र विजेन्द्र सिह निवासी ग्राम भूडपुर थाना रमाला जिला बागपत उत्तर प्रदेश उम्र-32 वर्ष 2- विनोद चौहान पुत्र जसवीर सिह निवासी ग्राम किरठल थाना रमाला जिला बागपत उत्तर प्रदेश उम्र-27 वर्ष 3- राहुल पुत्र पाले राम निवासी ग्राम गोयला खुर्द थाना बायोली जिला पानीपत हरियाणा उम्र-26 वर्ष बताया व गाडी की तलासी लेने पर गाडी मे से 04 रिलायंस जिओ टावर की बैटरी AXICOM 75 बरामद हुई जब पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्तियो से गाडी वापस मुडने व बरामद वैटरियों के बारे मे पूछताछ की गई तो तीनो के द्वारा बताया गया कि यह बैटरी हमने दिनांक-16-01-2023 को ग्राम भूडपुर मे स्थित रिलांयस जिओ टावर से यह वैटरी चोरी की थी जिन्हे हमारे द्वारा सेलाकुई मे छुपाया गया था जिन्हे हम आज बेचने के लिए ले जा रहे थे कि आपने हमे पकड लिया पकडे गये व्यक्तियों को थाना पटेलनगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0-41/2023 धारा 379 IPC के सम्बन्ध मे अवगत कराया गया व उनके जुर्म से अवगत कराते हुए उक्त बरामद 04 अदद रिलांयस जिओ बौटरियों व घटना मे प्रयुक्त वाहन सं0 DL9CAE-2724 कार को कब्जे पुलिस लिया गया , व पकडे गये दोनो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त गणो को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

नाम पता अभियुक्त: 

1- रवि कुमार पुत्र विजेन्द्र सिह निवासी ग्राम भूडपुर थाना रमाला जिला बागपत उत्तर प्रदेश उम्र-32 वर्ष ।

2- विनोद चौहान पुत्र जसवीर सिह निवासी ग्राम किरठल थाना रमाला जिला बागपत उत्तर प्रदेश उम्र-27 वर्ष ।

3- राहुल पुत्र पाले राम निवासी ग्राम गोयला खुर्द थाना बायोली जिला पानीपत हरियाणा उम्र-26 वर्ष ।

अभियुक्तगणो से बरामदगी का विवरणः

1- चार अदद रिलांयस जिओ बैटरी ।

2- घटना मे प्रयुक्त वाहन संख्या – DL9CAE-2724 (स्विफ्ट डिजायर कार)

पुलिस टीम:  

1-उ0नि0 श्री जयवीर सिह चौकी प्रभारी नयागाँव कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।

2-हेड कानि0 मनोज कुमार कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।

3-कानि0 राजीव कुमार कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।

4-कानि0 रवि शंकर झा कोतवाली पटेलनगर देहरादून ।

5- कानि0 अरशद अली कोतवाली पटेलनगर देहरादून ।

6-कानि0 नितिन कुमार कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।

7-कानि0 जय सिह रावत कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।

8-कानि0 चतुर सिह कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।

9-कानि0 दिनेश भट्ट कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।

SOG

1-कानि0 किरन SOG जनपद देहरादून ।

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments