देहरादून। ग्राम पंचायत भुड्डी में उत्तराखंड शासन द्वारा स्वीकृत जल जीवन मिशन के तहत पेयजल योजना के अंतर्गत ग्राम झींवरहेडी ओवरहेड टैंक के निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध कराने हेतु सहसपुर के माननीय विधायक श्री सहदेव सिंह पुंडीर की अध्यक्षता में और उपजिला मजिस्ट्रेट विकास नगर के नेतृत्व में सचल दल ने निरीक्षण किया और कुछ भूमि चिन्हित करके कार्यदाई संस्था के साथ मीटिंग करके भूमि आवंटन करने की कार्य योजना बनाई। इस विशेष अधिवेशन में और सचल दल के कार्यक्रम में ग्राम पंचायत भुड्डी की प्रधान श्रीमती कोमल देवी वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता श्री नरेंद्र सिंह नेगी, आइटीबीपी रिटायर्ड अधिकारी श्री नारायण सिंह बिष्ट, सेना के रिटायर्ड कैप्टन श्री धीरज कुकरेती जी, कैप्टन ओम प्रकाश उनियाल, कैप्टन जयपाल सिंह रावत, सूबेदार श्री कंडवाल जी, सूबेदार श्री लक्ष्मण सिंह रावत, सामाजिक कार्यकर्ता भगवान कैतूरा जी, रेलवे क्रीटेड अधिकारी श्री दलजीत भंडारी जी, पंडित भवानी दास जी, सैन्य कर्मी अनूप रावत जी, राजभवन के रिटायर्ड अधिकारी रियाज खान जी व इसके अलावा अनेक महिला मंगल दलों और महिला समूह के महिला प्रतिनिधि मातृशक्ति सामाजिक कार्यकर्ता श्री नीतू सिंह रिटायर्ड प्रवक्ता, उप प्रधानाचार्य श्री राजेंद्र सती जी, बीएसएनएल के रिटायर्ड अधिकारी श्री मनमोहन सती जी आदि सैकड़ों क्षेत्रीय जनमानस ने इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया पेयजल की योजना के लाभ हेतु माननीय विधायक जी और एसडीम साहब सेकार्यके सफल संचालन हेतु प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन सिविल सेवा के शिक्षक और प्रशिक्षक श्री बलदेव गोदियाल जी ने किया।