देहरादून। ग्राम पंचायत बिधौली में माननीय सहदेव सिह पुंडीर जी द्वारा नहर सेवा मार्ग के कार्य का शुभारंभ किया गया इसके अंतर्गत 1 किलोमीटर लंबा मार्ग बनाया जाएगा जिसकी अनुमानित लागत 1करोड़ 50लाख रुपए है जिससे क्षेत्रीय जनता को काफी लाभ मिलेगा इस अवसर पर माननीय विधायक जी द्वारा फरवरी प्रथम सप्ताह तक मुख्य मार्ग भी पूर्ण रूप से ठीक हो जाएगा इस संबंध में जानकारी दी गई इस अवसर पर ग्राम पंचायत बिधौली से प्रधान श्रीमती विमलेश गुलेरिया रेखा देवी धीरज गुलेरिया रमेश टंडन अनूप सेमवाल दिनेश मधवाल शैलेश थापली मनोज कुमार सोहन सिंह राम सिंह तथा कार्यक्रम का कुशल संचालन राजकुमार मधवाल द्वारा किया गया तथा साथ ही उन्होंने यहां यातायात व्यवस्था को सुधारने पर जोर दिया गया।
इस दौरान सिंचाई खंड के अधिशासी अभियंता रघुवीर गुसाईं, सहायक अभियंता डीएस सरियाल, कनिष्ठ अभियंता रावत आदि विभागीय अधिकारियों समेत ग्राम प्रधान बिधौली विमलेश गुलेरिया, धीरज गुलेरिया, मंडल महामंत्री अनूप सेमवाल, दिनेश मधवाल, रमेश टंडन, बीडीसी शैलेश थापली आदि एवं अन्य क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहें।