Sunday, July 20, 2025
Homeराजनीतिहज यात्रा के लिये आवेदन शीघ्र शुरू करने की मांग

हज यात्रा के लिये आवेदन शीघ्र शुरू करने की मांग

नैनीताल, ऑल इण्डिया हज वेलफेयर सोसायटी ने केंद्रीय हज कमेटी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को पत्र प्रेषित कर मांग की है कि हज यात्रा-2023 के आवेदन शीघ्र शुरू किए जाएं, चेयरमैन मुकीत खान ने पत्र के हवाले से बताया हज यात्रा-2023 के लिये आवेदन में विलम्ब हो रहा है, समय पर दिशा-निर्देश जारी ना होने के कारण असमंजस की स्थिति बनी हुई है उल्लेखनीय है कि गत वर्ष कोरोना-19 के चलते हज यात्री कोटा कम होने के साथ-साथ 65 साल से अधिक आयु एवम कम उम्र के बच्चों को हज यात्रा पर जाने की अनुमति नही थी, इस वर्ष सऊदी अरब सरकार के हज यात्रा को लेकर क्या दिशा-निर्देश हैं ? यह स्पष्ट नही है, श्री खान ने बताया कि हज के लिये बनाई जाने वाली पाँच वर्षीय पॉलिसी की भी कोई खबर नही है पॉलिसी में क्या रद्दोबदल हो रहा है, आमजन को इसकी कोई जानकारी नही है जबकि हज पॉलिसी बनाने से पहले सभी का मत लिया जाना ज़रूरी होता है, उत्तराखण्ड हज वेलफेयर सोसायटी प्रदेश अध्यक्ष समीम दुर्रानी ने हज यात्रा 2023 के इच्छुक आवेदकों से अपील की है कि वह आवेदन से सम्बंधित अपने समस्त दस्तावेज तैयार रखे, पासपोर्ट की वैधता खत्म हो रही है तो उसका नवीनीकरण करवा लें सम्भव है इस वर्ष हज आवेदन भरने की समय सीमा ज़्यादा लंबी ना हो।

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments