देहरादून। आज चंद्रबनी धारा वाली टाइटन रोड गोल मार्केट में रोड चौड़ीकरण को लेकर क्षेत्रीय विधायक धरमपुर आदरणीय विनोद चमोली जी के मार्गदर्शन में अतिक्रमण हटाने की का कार्य शुरू किया गया जिसमें सबसे पहले मैदा मिल वह मैदा मिल के सामने दोनों संस्थानों से 8 फीट बाउंड्री तोड़कर दोनों और सड़क की चौड़ाई बढ़ाई जाएगी जिसके लिए दोनों संस्थानों के द्वारा अपनी सहमति व्यक्त की गई है जिसके बाद सड़क की कुल चौड़ाई 20 फिट हो जाएगी यहीं से शुरूआत करते हुए गोल मार्केट की ओर दोनों और अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरू किया गया पक्के निर्माण को हटाने के लिए नगर निगम के अधिकारियों द्वारा 5 दिन की समय सीमा दी गई है 5 दिन में अतिक्रमण नहीं हटाने पर इस अतिक्रमण को नगर निगम द्वारा हटा दिया जाएगा अतिक्रमण हटने के बाद लोक निर्माण विभाग द्वारा इस मार्ग का निर्माण व नाली का निर्माण ए किया जाएगा इस मार्ग के निर्माण ना होने से लोगों को आने जाने में बहुत ज्यादा परेशानी उत्पन्न हो रही थी इस अवसर पर नगर निगम के अधिकारी लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड के अधिकारी उपस्थित थे इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद सुखबीर सिंह बुटोला मंडल, महामंत्री दीपक नेगी जी, पार्षद प्रत्याशी सुधीर थापा जी, मदन सिंह, रामपाल राठौर, अनिल ढकाल ,भगवान सिंह व कई भाजपा कार्यकर्ता, क्षेत्रीय जनता भी उपस्थित थे । सभी के द्वारा इस अवसर पर अपना सहयोग प्रदान किया गया।
ये भी पढ़ें : प्रमोद रतूड़ी बने भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष