देहरादून। एलटी, कनिष्क सहायक और रैंकर्स भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों ने मंगलवार शाम परेड ग्राउंड से कनक चौक तक कैंडल मार्च निकाला। उन्होनें शीघ्र नियुक्ति की मांग की। नियुक्ति ना होने पर परिवार सहित भूख हड़ताल की चेतावनी भी दी है। एलटी चयनित महासंघ के अध्यक्ष अंकित डंगवाल ने कहा कि 11 माह से वे नियुक्ति की मांग लेकर इधर उधर भटक रहे हैं। लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है। ना ही कोई अधिकारी व नेता उनसे वार्ता कर सही आश्वासन दे रहा है। कई अभ्यर्थियों के सामने तो घर चलाने तक का संकट है। लेकिन सरकार उनकी सुध नहीं ले रही। अगर जल्द नियुक्त ना हुई तो वे दिल्ली कूच करेंगे और परिवार के साथ भूख हड़ताल करेंगे। मार्च में विनय जमलोकि, हमजा, सुमित , गुडमोहन, मानसी, प्रीतम सिंह , महिपाल सिंह, सोनू जोशी, सविता , अमृता , किरन, विनीता , नेहा उपाध्याय, और संगीता सहित कई चयनित अभ्यर्थी मौजूद रहे।
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on