विकासनगर। आज शाखा डाकघर पोंधा में भारतीय डाक विभाग व इंडियन पोस्टल पेमेंट बैंक के तत्वाधान में एक आधार मोबाइल अपडेट कैंप संपन्न किया गया जिसमें जनता द्वारा आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट व 5 वर्ष से कम आयु बच्चों का आधार कार्ड बनवाया गया साथ ही कुछ सेवानिवृत्त कर्मचारियों का जीवन प्रमाण पत्र बनाया गया तथा कुछ नए खाते खोले गए तथा दो पहिया वाहन का भी बीमा किया गया इस अवसर पर ग्राम प्रधान श्री सुधीर पंचवाण जी का सराहनीय योगदान रहा इस अवसर पर पूर्व प्रधान श्री संजय मैठानी जी उपस्थित रहे तथा उन्होंने डाक विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में दी जाने वाली सेवाओं की सराहना की शाखा डाकघर बिधौली से शाखा डाकपाल श्री राजकुमार मधवाल शाखा डाकपाल नवीन कुमार शाखा डाकपाल कुलदीप अरुण कुमार जी विमल कुकरेती तथा मेल ओवरशेयर श्री हेमराज जी भी कैंप में उपस्थित रहे
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on