Monday, September 15, 2025
Homeउत्तराखंडदेहरादूनमंत्री गणेश जोशी ने की पीएमजीएसवाई की समीक्षा

मंत्री गणेश जोशी ने की पीएमजीएसवाई की समीक्षा

देहरादून। ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने आज अपने कैंप कार्यालय में यूआरआरडीए के अधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के अंतर्गत बरसात से बाधित सड़कों की समीक्षा बैठक की।

बैठक में मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बरसात के कारण अवरुद्ध हुई सड़कों को प्राथमिकता के आधार पर युद्धस्तर पर खोला जाए तथा क्षतिग्रस्त और बह चुके पुलों का शीघ्र पुनर्निर्माण किया जाए। उन्होंने कहा कि सड़क कटान से निकलने वाले मलवे को चिन्हित डंपिंग जोन में ही डाला जाए ताकि किसानों की खेती को नुकसान न पहुंचे। उन्होंने कहा कि अवहेलना करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाऐगी।

अधिकारियों ने बैठक में जानकारी दी कि इस बरसात से सबसे अधिक नुकसान जनपद उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में हुआ है। प्रदेश में पीएमजीएसवाई के अंतर्गत सड़कों व पुलों का लगभग 415 करोड़ का आंकलन कर भारत सरकार को भेजा गया है। वर्तमान में प्रदेश में 90 सड़कें अवरुद्ध हैं जिन्हें खोलने के लिए 64 मशीनें कार्यरत हैं।

बैठक में यूआरआरडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक रोहिला, मुख्य अभियंता संजय कुमार पाठक उपस्थित रहे।

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments