देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल(उक्रांद) के चुनाव में प्रवीण रमोला महानगर अध्यक्ष चुने गए। उन्होंने अपनी प्रतिद्वंद्वी मीनाक्षी घिल्डियाल को 26 मतों से हराया। शनिवार को द्रोण चौक स्थित समीप दल के केंद्रीय कार्यालय में महानगर अध्यक्ष पद के लिए चुनाव संपन्न हुए। चुनाव अधिकारी बिहारी लाल जगूड़ी, महानगर चुनाव प्रभारी दीपक रावत, चुनाव पर्यवेक्षक प्रताप सिंह कुंवर की देखरेख में चुनाव संपन्न हुए। अध्यक्ष पद के लिए प्रवीण रमोला और मीनाक्षी ने ही नामांकन कराया। सुबह 11 बजे से मतदान शुरू हुआ। महानगर के कुल 91 सदस्यों में से 75 ने मताधिकार का प्रयोग किया। दोपहर दो बजे तक मतदान हुआ। करीब तीन बजे चुनाव प्रभारी ने प्रवीण रमोला के अध्यक्ष बनने की घोषणा की। प्रवीण को 51 और मीनाक्षी को 24 मत प्राप्त हुए। प्रवीण के अध्यक्ष बनने पर दल के सदस्यों ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया। रमोला ने सभी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि वो अपने कार्यकाल में देहरादून के सभी वार्डों में दल की कार्यकारिणी का गठन करेंगे। देहरादून में ही नहीं पूरे प्रदेश में संगठन की मजबूती के लिए काम करेंगे। वो चाहते हैं देहरादून में उत्तराखंड क्रांति दल का बोर्ड बने। रमोला ने कहा कि वो संगठन की प्रगति के लिए काम करेंगे। उन्होंने महानगर के केंद्रीय पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया कि दल को आगे बढ़ाने में सहयोग करें। मौके पर इस दौरान केंद्रीय मीडिया प्रभारी किरन रावत, पूर्व महानगर अध्यक्ष विजेंद्र सिंह रावत, वरिष्ठ नेता रामपाल, डीडी शर्मा, गीता बिष्ट, जबर सिंह पावेल, प्रमिला रावत, बहादुर सिंह रावत, शकुंतला रावत आदि मौजूद थे।
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on