देहरादून। संस्कार प्ले स्कूल बड़ोंवाला में शिक्षक दिवस समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती कुसुम कंडवाल जी अध्यक्ष राज्य महिला आयोग उत्तराखंड की गरिमामय में उपस्थिति रही। बच्चों को आशीर्वाद के रूप में पुरस्कार वितरण किया गया कुछ बच्चों को पुरस्कार के रूप में बैग भी वितरण किए गए। इस बीच विद्यालय की शिक्षिकाओं को शिक्षक दिवस के उपलक्ष में पुरस्कार एवं सम्मानित किया गया। श्रीमती कुसुम कंडवाल जी ने बच्चों और अभिभावकों से निवेदन किया कि छोटे बच्चों को जितना कम हो सके वह फोन कम दें और महिला सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी भी मातृशक्ति को दी। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती दीपा बिष्ट प्रधानाचार्य संस्कार प्ले स्कूल ने किया।
इस शुभ अवसर पर प्रबंधक श्रीमान संजय बिष्ट जी एवं समाजसेवी प्रकाश गैरोला जी, संपादक जनपक्ष एक्सप्रेस समाचार पत्र के हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री पूर्व में मैरीलैंड यूनिवर्सिटी यूएसए द्वारा पत्रकारिता में आपको पीएचडी की मानक उपाधि प्रदान की गई है अभी कुछ समय पहले दिल्ली के आपको मीडिया अवार्ड से भी सम्मानित किया गया है डॉक्टर श्रीमान रजनीश ध्यानी जी एवं बड़ोंवाला ग्राम से श्रीमती लीला रावत जी जो कि पंडितवाडी सहकारी समिति की डायरेक्टर पद पर हैं और ग्राम बड़ोंवाला से कीर्तन मंडली की अध्यक्षा श्रीमती रेखा चौहान जी ने अपनी उपस्थिति देकर कार्यक्रम की शोभा बढाई। इस बीच बच्चों ने अपना रंगारंग कार्यक्रम से कार्यक्रम को और सुंदर बनाया। प्रधानाचार्य श्रीमती दीपा बिष्ट जी ने शिक्षक दिवस के ऊपर डॉक्टर राधाकृष्णन सर्वपल्ली जी के जीवन परिचय के विषय में जानकारी दी।
संस्कार प्ले स्कूल बड़ोंवाला में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस समारोह
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on