विकासनगर। थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरों ने बंद घर खंगालने के साथ हजारों की नगदी और लाखों के जेवर पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी तहरीर में पीड़ित सुंदर सिंह ने बताया कि वह अपने परिवार समेत शनिवार की दोपहर अपने रिश्तेदार के घर हिमाचल प्रदेश गए थे। रविवार सुबह पांच बजे उनके पड़ोसी ने फोन पर सूचना दी कि आपके घर में चोरी हो गई है। सूचना मिलने पर घर पहुंचे तो घर में सारा सामान बिखरा हुआ मिला। अलमारी में ही रखे तीन डिब्बों में रखे सोने, चांदी के आभूषण गायब थे। घर के खिड़की की जाली कटी हुई और कांच टूटा हुआ मिला। बताया कि पिछले साल ही लड़की की सगाई हुई थी जिसमें गहने मिले थे। जिनमें सोने के बाली, चांदी के पाजेब, तीन अंगूठियां चोरी हो गई। बताया कि एक साल पहले उनके घर में रखी बाइक भी चोरी हो गई थी जिसकी रिपोर्ट भी पुलिस को दी थी, लेकिन आज तक ना तो पुलिस दोबारा जांच करने आई ना ही मोटरसाइकिल मिली। उधर, दरोगा थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही चोरों की तलाश में दबिश दी जा रही है।