Friday, September 12, 2025
Homeउत्तराखंडदेहरादूनडीएम के निर्देश, जिले में 12 अतिरिक्त उचित दर खाद्यान्न दुकानों की...

डीएम के निर्देश, जिले में 12 अतिरिक्त उचित दर खाद्यान्न दुकानों की आवंटन प्रक्रिया शुरू

देहरादून। जिला पूर्ति अधिकारी केके अग्रवाल ने बताया कि जनपद देहरादून के शहरी क्षेत्रों में उचित दर विक्रेताओं के मृत्यु/त्याग पत्र दिये जाने, आबादी में वृद्धि होने तथा उचित दर दुकानों में राशनकार्ड उपभोक्ताओं का भार बढ़ने के कारण तथा सार्वजनिक वितरण प्रणाली की व्यवस्था को सुदृढ करने एवं जनमानस की सुलभता के दृष्टिगत जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशो के अनुपालन में उचित दर की दुकानों हेतु माह मई, 2025 में विज्ञप्ति जारी की गई थी, जिसके सापेक्ष जनपद के नगर निगम एवं नगर पालिका क्षेत्रों हेतु 17 नई उचित दर की दुकाने आंवटित कर ई-पॉस से खाद्यान्न वितरण प्रारम्भ किया गया। इससे आमजन को दुकान पर लगने वाली भीड़ से राहत मिलते हुए सुगमता से खाद्यान्न प्राप्त होगा। इसी क्रम में 12 दुकानों हेतु पुनः विज्ञप्ति जारी कर दी गयी है, जिसकी आबंटन की प्रक्रिया गतिमान है। वर्तमान तक कुल 11 आवेदन विभाग को प्राप्त हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि जनपद देहरादून की उक्त 12 उचित दर दुकानों में से नगर निगम ऋषिकेश-04, नगर पालिका मसूरी-01 तथा नगर निगम देहरादून-07 हेतु उचित दर की दुकानों के लिए http://investuttarakhand.uk.gov.in पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गये है। जिसकी अंतिम तिथि 04.09.2025 तक निर्धारित की गई है। सम्बन्धित नगर निगम/नगर पालिका के निवासित इच्छुक व्यक्ति/आवेदनकर्ता उक्त पोर्टल पर अपना आवेदन/रजिस्ट्रेशन/पंजीकरण की अन्तिम तिथि दिनांक 04.09.2025 तक कर सकते है। उन्होंने बताया कि अंतिम तिथि के बाद पोर्टल पर प्राप्त आवेदन स्वीकार नही होंगे।

 

 

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments