Tuesday, August 12, 2025
Homeउत्तराखंडविकासनगरब्लॉक प्रमुख पद हेतु सोमवार को होंगे नामांकन

ब्लॉक प्रमुख पद हेतु सोमवार को होंगे नामांकन

विकासनगर। ब्लॉक प्रमुख पद के लिए सोमवार पूर्वाह्न 11 से तीन बजे तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे। इसके लिए प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। सभी ब्लॉक मुख्यालयों से नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू हो गई है। रविवार को प्रशासन नामांकन की तैयारियों में जुटा रहा। एसडीएम ने तहसील के ब्लॉकों में नामांकन की तैयारियों को परखा। रविवार को विकासनगर में एक ही प्रत्याशी ने दो नामांकन पत्र खरीदे। सहसपुर और चकराता ब्लॉक में ब्लॉक प्रमुख, ज्येष्ठ उप प्रमुख और कनिष्ठ उप प्रमुख पद के लिए दो-दो नामांकन पत्र खरीदे गए। कालसी ब्लॉक में प्रमुख पद के लिए एक ही प्रत्याशी ने दो नामांकन पद खरीदे। ज्येष्ठ उप प्रमुख पद के लिए एक नामांकन पत्र और कनिष्ठ उप प्रमुख पद के लिए दो अलग-अलग प्रत्याशियों ने दो नामांकन पत्र खरीदे। पछुवादून के चार ब्लॉकों में प्रमुख के निर्वाचन प्रक्रिया शुरू हो गई है। नामांकन और चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए बंदोबस्त किए गए हैं। आज सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर एआरओ के समक्ष पूर्वाह्न 11 से तीन बजे तक नामांकन दाखिल किए जा सकते हैं। नामांकन दाखिल होने तक नामांकन पत्रों की बिक्री की जाएगी। एक प्रत्याशी अधिकतम चार सेट में नामांकन पत्र दाखिल कर सकता है। तीन बजे बाद नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी,। मंगलवार को नाम वापसी होगी। 14 अग्रस्त को ब्लॉक मुख्यालय पर पूर्वाह्न 11 से तीन बजे तक मतदान होगा। इसके बाद मतगणना होगी। बुधवार को ब्लॉकों से नामांकन पत्रों की बिक्री की गई।
अनारक्षित वर्ग के ब्लॉक प्रमुख उम्मीदवारों को नामांकन के साथ छह हजार रुपए जमानत धनराशि के रूप में जमा करनी होगी। अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और महिला उम्मीदवारों के लिए जमानत धनराशि तीन हजार रुपये है। ज्येष्ठ उप प्रमुख व कनिष्ठ उप प्रमुख के अनारक्षित उम्मीदवारों की जमानत राशि 45 सौ रुपये है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों की जमानत राशि 2250 रुपये है। नामांकन पत्र पर उम्मीदवार, उसके प्रस्तावक और अनुमोदक के हस्ताक्षर या निशानी अंगूठा अनिवार्य है। वहीं, विकासनगर के एसडीएम विनोद कुमार और जौनसार बावर परगने के एसडीएम प्रेम लाल ने बताया कि ब्लॉक प्रमुख चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सभी ब्लॉकों में नामांकन से लेकर मतगणना के लिए आरओ, एआरओ नियुक्त किए गए हैं।

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments