विकासनगर। पछुवादून में परंपरानुसार मनाया गया भाई-बहन के अटूट रिश्ते का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व । बहनों द्वारा शुभ मुहूर्त में भाइयों की कलाई पर राखी बांधने का सिलसिला चलता रहा। रक्षा सूत्र बांधकर बहनों ने भाई का मुंह मीठा कराया और रक्षा का वचन लिया। भाइयों ने बहनों को आकर्षक उपहार भेंट किए। बाजारों में जगह-जगह सजी राखी, घेवर-फेनी, मिठाई, पूजन आदि सामग्री की दुकानों पर भीड़ रही। उधर, कई स्थानों पर श्रावणी उपाकर्म का आयोजन भी किया गया। सुबह से ही विभिन्न मंदिरों में बहनें पूजा अर्चना कर अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांध दीर्घायु की कामना की। इसके साथ भाइयों द्वारा अपनी बहन की रक्षा का संकल्प लेकर उपहार भेंट किया। पछुवादून के विभिन्न मंदिरों में सुबह से बहनें पूजा की थाली लेकर पहुंचने लगी थीं। परंपरा के अनुसार बहनों ने अपने भाइयों की आरती उतार माथे पर टीका लगाया और मुंह मीठा कराते हुए कलाई में राखी बांधकर उपवास तोड़ा। रक्षाबंधन पर्व को लेकर हर वर्ग में उत्साह रहा। बच्चे और बड़े सभी नवीन परिधानों में सजे-धजे नजर आए। दिनभर बहनों का भाइयों के यहां आगमन होता रहा। पछुवादून के बाजारों में कई स्थानों पर सजी राखी की दुकानें पर चहल-पहल रही।
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on