देहरादून। राज्य के 12 जिलों के लिए हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में प्रथम चरण की मतदान प्रक्रिया छिटपुट घटनाओं को छोड़ शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई है। पहले चरण में देर शाम तक 60 प्रतिशत मतदान हो चुका था और खबर लिखे जाने तक मतदान की प्रक्रिया चल रही थी। इसके साथ ही 6049 पदों के लिए 17829 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतपेटियों में बंद हो गया है। यद्यपि, कुछ बूथों पर ग्रामीणों ने स्थानीय समस्याओं के कारण चुनाव बहिष्कार भी किया। प्रदेश में हरिद्वार को छोड़ शेष 12 जिलों में हो रहे पंचायत चुनाव में गुरुवार को पहले चरण का मतदान हुआ। इसमें मतदाताओं ने ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य व जिला पंचायत सदस्य के कुल 6049 पदों के लिए मतदान किया। सुबह आठ बजे से शुरू हुए मतदान के पहले दो घंटे में काफी धीमा मतदान हुआ। इस दौरान कुल 11.72 प्रतिशत वोट पड़े। इसके बाद मतदान ने गति पकड़ी। दोपहर 12 बजे तक 27 प्रतिशत, दो बजे तक 41.87 प्रतिशत मतदान हुआ। शाम चार बजे तक 55 प्रतिशत मतदान और खबर लिखे जाने तक 60 प्रतिशत मतदान हो चुका था। देर शाम तक कई पोलिंग बूथों में मतदाताओं की लाइन लगी हुई थी।