Monday, July 21, 2025
Homeउत्तराखंडदेहरादूनज्ञान आइंस्टीन इंटरनेशनल स्कूल में हुआ वार्षिक खेल उत्सव का आयोजन

ज्ञान आइंस्टीन इंटरनेशनल स्कूल में हुआ वार्षिक खेल उत्सव का आयोजन

देहरादून।  शीशम बाड़ा संवाददाता शिमला रोड स्थित शीशम बाड़ा के परवल गांव में ज्ञान आइंस्टीन इंटरनेशनल स्कूल में 2022 का वार्षिक खेल उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि उत्तराखंड के पूर्व खेल मंत्री नारायण सिंह राणा थे तथा विशिष्ट अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल एच डी एस बिष्ट थे यह खेल उत्सव बड़े ही  उत्साह से मनाया गया यह एक यह दिन बड़ा ही उत्साह भरा दिन था सर्वप्रथम मुख्य अतिथि द्वारा दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया सर्व शक्तिमान भगवान को प्रणाम किया गया तथा स्वागत गीत गाया गया मुख्य अतिथि द्वारा गुब्बारों को उड़ा कर भी तथा मसाल जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया स्कूल की अनुशासित चार टीमों और एनडीए छात्रों द्वारा एक उत्साहवर्धक मार्च पास्ट प्रदर्शित किया गया इसके बाद सदन के अधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथि के सामने शपथ ग्रहण किया गया खेल महोत्सव में कई तरह के खेल किए गए तथा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें गढ़वाली कुमाऊनी देशभक्ति गोरखाली तथा अन्य कई भाषाओं के गानों के साथ नृत्य भी प्रस्तुत किया गया जिसकी सबने प्रशंसा की कई तरह के दौड़ की गई दौड़ के अंतिम दौर में 100 मीटर 200 मीटर 400 मीटर रिले दौड़े की गई लड़कों और लड़कियों दोनों वर्गों में मजेदार दौड़ दर्शकों द्वारा उत्साह और उत्साह प्रदर्शित किया गया दौड़ के बीच में दर्शकों का विभिन्न मनमोहक ड्रिल्स प्री प्राइमरी और मार्शल आर्ट द्वारा मनोरंजन किया गया इस साल का ओवरऑल चैंपियन रमन हाउस था विद्यालय के अध्यक्ष ज्ञानानंद सेमवाल प्रबंध निदेशक आर एन सेमवाल सुमन सेमवाल सम्मानित अतिथि आर एस नेगी डॉ के सी बहुगुणा उषा बहुगुणा कुसुम उनियाल विनय जोशी प्रधानाचार्य प्रियंका प्रधान और कई गणमान्य लोग तथा अभिभावक उपस्थित थे सभी ने इस खेल महोत्सव की प्रशंसा की।

 

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments