देहरादून। दून पुलिस ने वाहन चोरी की चार अलग-अलग घटनाओं का खुलासा करते हुए पांच आरोपी गिरफ्ताार किए हैं। गिरोह में विकासनगर थाने का एक हिस्ट्रीशीटर भी शामिल है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की एक एक्टिवा, एक मोटरसाइकिल, अन्य चोरी किए गए दो वाहनों के कलपुर्जे और 10,000 रुपये नकद बरामद किए हैं। इंस्पेक्टर बसंत विहार प्रदीप सिंह रावत ने बताया कि बेअंत सिंह, चतर सिंह रावत, हरीश जेठी और रोहित बजाज ने अपनी मोटरसाइकिल और स्कूटर चोरी होने का केस बीते दिनों दर्ज कराए। पुलिस ने शनिवार देर शाम हरबंसवाला टी एस्टेट के खंडहर में चोरी के वाहनों और उनके कलपुर्जों की खरीद-फरोख्त की सूचना मिली। पुलिस ने मौके पर दबिश दी और पांच आरोपी गिरफ्तार किए। आरोपियों में आस मोहम्मद ने बताया कि वह थाना विकासनगर का हिस्ट्रीशीटर है और पहले भी नशा तस्करी में कई बार जेल जा चुका है। उसने अपने साथी मुनव्वर के साथ मिलकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया। दोनों नशे की लत के कारण चोरी करते थे। वाहनों को काटकर उनके पार्ट्स कबाड़ियों को बेच देते थे। मुनव्वर की जैतनवाला में बाइक रिपेयरिंग और पार्ट्स की दुकान है, जहां चोरी के पार्ट्स ग्राहकों की गाड़ियों में लगाए जाते थे। अन्य आरोपी कबाड़ी का काम करते थे और चोरी के पार्ट्स खरीदते थे।
ये हुए गिरफ्तार:
1-आस मोहम्मद (34 वर्ष) निवासीजीवनगढ़, विकासनगर
2-मोहम्मद मुनव्वर (23 वर्ष) निवासी जैंतनवाला, कैंट।
3-तालिब (20 वर्ष)निवासी तेलपुर चौक, पटेलनगर।
4-रईस (36 वर्ष) निवासी मेंहूवाला, पटेलनगर।
5-सलमान (22 वर्ष) निवासी कांवली रोड, देहरादून।