Sunday, July 20, 2025
Homeउत्तराखंडऋषिकेशराज्य आंदोलनकारियों को दी जाए निशुल्क चिकित्सा सुविधा

राज्य आंदोलनकारियों को दी जाए निशुल्क चिकित्सा सुविधा

ऋषिकेश। उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानी मंच ने शनिवार को कार्यक्रम आयोजित कर राज्य आंदोलनकारी सम्मान परिषद के उपाध्यक्ष सुभाष बर्थवाल को सम्मानित किया। उन्होंने राज्यमंत्री से राज्य आंदोलनकारियों को निशुल्क चिकित्सा उपलब्ध कराने सहित अन्य मांगों के संबंध में ज्ञापन भी सौंपा। रविवार को मुनिकीरेती स्थित मधुवन आश्रम में उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानी मंच की बैठक आयोजित हुई। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्य आंदोलनकारी सम्मान परिषद के उपाध्यक्ष सुभाष बर्थवाल ने किया। उन्होंने सर्वप्रथम उत्तराखंड राज्य आंदोलन के प्रणेता और उत्तराखंड के गांधी स्व. इंद्रमणि बडोनी और शहीद सूर्या प्रकाश थपलियाल का स्मरण किया। उन्होंने कहा कि सरकार राज्य आंदोलनकारियों और जनता के हितों के लिए लगातार कार्य कर रही है। समिति सरंक्षक मंडल के वरिष्ठ सदस्य सूर्य चंद्र सिंह चौहान ने 10 प्रतिशत क्षेतिज आरक्षण एक्ट के तहत राज्य आंदोलनकारियों और उनके आश्रितों के पुराने परीक्षा परिणाम घोषित करके शीघ्र नियुक्ति देने की मांग की। राज्य मंत्री सुभाष बर्थवाल के समक्ष राज्यआंदोलनकारियों ने अपनी समस्याएं रखीं। सुभाष बर्थवाल ने बताया कि उनके द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के समक्ष प्रदेश के सभी चिन्हित आंदोलनकारियों की विभिन्न मांगों एवं समस्याओं से अवगत कराया गया है। उन्होंने आंदोलनकारियों के आश्रितों के लिए रोजगार परक उपाय अपनाने के सुझाव दिए हैं और कहा कि मुख्यमंत्री ने सभी सुझावों पर संज्ञान लेकर कार्य करने की सहमति प्रदान की है। इस दौरान राज्य आंदोलनकारियों ने राज्य मंत्री को ज्ञापन सौंप राज्य आंदोलनकारियों को निशुल्क चिकित्सा उपलब्ध कराने एवं एम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश में विशेष सुविधा प्रदान करने, 10प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण को सभी विभागों में शीघ्र लागू करने की मांग की। मौके पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नलिन भट्ट, समिति अध्यक्ष शैलेश सेमवाल, महासचिव नरेंद्र मैठानी, चंद्रवीर पोखरियाल, भगवान सिंह रावत, मनोज पवार, संजय कुड़ियाल, केदार राणा, अशोक क्रेजी, सरस्वती जोशी, योगेश बहुगुणा, मुकुल ध्यानी, दिलावर बिष्ट आदि उपस्थित रहे।

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments