देहरादून। नगर निगम के सालावाला वार्ड से पार्षद भूपेंद्र कठैत और दून विहार वार्ड के पूर्व पार्षद संजय नौटियाल ने सोमवार को महंत इंदिरेश अस्पताल में बीते दिनों रॉटवीलर कुत्ते के काटने से घायल हुई महिला कौशल्या देवी से मुलाकात की। महिला के परिजनों ने उन्हें अवगत करवाया कि चकित्सकों ने अभी कुछ और सर्जरी करने की बात कही है। इलाज पर अब तक दो लाख रुपये के आसपास बजट खर्च हो चुका है। पार्षद भूपेंद्र कठैत ने कहा कि जल्द ही पार्षदों का प्रतिनिधिमंडल मेयर सौरभ थपलियाल और नगर आयुक्त नमामी बंसल से मिलेगा। उन्होंने कहा कि निगम के पशु चिकित्सा अनुभाग को पालतू कुत्ते का पंजीकरण नहीं करवाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।