उत्तरकाशी। प्रदेश सह संयोजक भाजपा चिकित्सा परिषद एवं पूर्व जिपं सदस्य उत्तरकशी लक्ष्मण सिंह भंडारी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री से मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने सीएम को सरकार के चार साल पूर्ण होने की बधाई दी और ओबीसी आरक्षण को 14 प्रतिशत से 21 पतिशत बढ़ाने तथा अन्य पिछडा वर्ग कल्याण निदेशालय का गठन करने की मांग की। शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात करते पूर्व जिपं सदस्य लक्ष्मण सिंह भंडारी ने कहा कि प्रदेश का पर्वतीय क्षेत्रों में निवासरत ओबीसी वर्ग आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है तथा विभिन्न प्रकार की चुनौतियां का सामना कर रहा है। उत्तराखंड में आरक्षण प्राप्त करने वाले अन्य वर्गों की तुलना में ओबीसी वर्ग की उपस्थिति न के समान है तथा ओबीसी समाज के छात्र-छात्राओं को अन्य वर्गों की तरह छात्रवृत्ति व अन्य सुविधाएं भी प्राप्त नहीं है। जिसके लिए राजकीय सेवाओं के अतिरिक्त अन्य क्षेत्रों में उचित प्रतिनिधित्व देने के प्रावधान को सम्मलित किया गया है। उन्होंने सीएम को ज्ञापन सौंपा और ओबीसी का क्रीमीलेयर दायरा, अन्य पिछडा वर्ग कल्याण निदेशालय का गठन करने के साथ ही ओबीसी आयोग ढांचा पुर्नगठित करने सहित आईएस-पीसीएस की फ्री कोचिंग दिए जाने बच्चों को अनुसूचित जाति-जनजाति की भांति कक्षा एक से आठ तक छात्रवृत्ति दिए जाने व्यावसायिक शिक्षा में एससी-एसटी की तरह कम ब्याज दर पर रोजगार प्रशिक्षण और शिक्षा ऋण की सुविधा दिए जाने की मांग की।