देहरादून। ऑनलाइन निवेश का झांसा देकर साइबर ठगों ने दून निवासी एक युवक से 12 लाख रुपये हड़प लिए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। डालनवाला थाना पुलिस के अनुसार, अजय कंडारी निवासी मोहिनी रोड डालनवाला ने तहरीर दी कि उन्हें कुछ लोगों ने 02 जून को टेलीग्राम ग्रुप और एक वेबसाइट के माध्यम से संपर्क किया था। उन्हें ऑनलाइन जॉब ऑफर की गई। जिसके माध्यम से निवेश और क्रिप्टो करेंसी के जरिए अच्छी कमाई करने की बात कही गई थी। अजय के हामी भरने पर उनका कंपनी की वेबसाइट पर खाता खोला गया। 02 से 16 जून तक उनसे कुल 12 लाख रुपये निवेश के नाम पर अलग-अलग बैंक खातों में लिए गए। बताया गया था कि आठ लाख रुपये शुरुआत में लाभ के साथ उन्हें वापस कर दिए जाएंगे, लेकिन रकम नहीं भेजी गई। जब उन्होंने संबंधित व्यक्तियों से इस संबंध में बात की, तो उनका नंबर टेलीग्राम ग्रुप से हटा दिया गया। साथ ही ग्रुप में हुई सारी चैट भी डिलीट कर दी गई। उन्होंने बताया कि साइबर ठगों के झांसे में आकर उन्होंने अपनी कई सालों से जमा पूंजी गंवा दी।