रुड़की। गृह कलेश के चलते पति ने पत्नी के सामने ही मंगलौर के पास नहर में छलांग लगा दी। पति को देख पत्नी ने भी नहर में कूदने का प्रयास किया। लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने उसे पकड़कर बचा लिया। महिला ने परिजनों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। तहरीर में बताया गया है कि थाना क्षेत्र के गांव माजरा निवासी युवक का उसके बड़े भाई तथा परिवार वालों के साथ किसी बात को लेकर शुक्रवार को झगड़ा हो गया था। युवक की पत्नी ने आरोप लगाया है कि उसके पति के बड़े भाई तथा परिवार वालों द्वारा उसे व उसके पति की लाठी डंडों से मारपीट की गई। परिजनों द्वारा गाली गलौज तथा मारपीट करने से युवक आत्मगलानी महसूस कर रहा था। इसी के चलते वह पत्नी को बाइक पर बैठाकर मंगलौर नहर के पास गया। महिला ने बताया कि मंगलौर के पास नहर पर आते ही उसका पति बाइक से उतरा और नहर में कूद गया। महिला का कहना है कि उसके पति को बचाने के लिए दो युवक भी नहर में कूदे लेकिन उसके पति का कुछ पता नहीं चला। थाना निरीक्षक अजय कुमार का कहना है कि नहर में कूदे युवक को तलाशा जा रहा है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।