देहरादून। आज दिनांक 04 दिसंबर 2022 दिन रविवार को हिंदू जागरण मंच महानगर देहरादून का अभ्यास वर्ग संपन्न हुआ जिसमें उपस्थित कार्यकर्ताओं को प्रदेश संयोजक श्री कृष्ण सिंह वोहरा का सानिध्य प्राप्त हुआ। प्रदेश संयोजक जी ने सर्वप्रथम उत्तराखंड सरकार द्वारा धर्म स्वातंत्र अधिनियम को सुदृढ़ करने के लिए सरकार को धन्यवाद दिया एवम संगठन विस्तार की दृष्टि से श्रीमति सन्नो सिंह जी को महानगर सहसंयोजक , श्रीमति संगीता रावत जी को महिला सुरक्षा एवम सम्मान प्रमुख , श्रीमति बबली रावत जी को स्वावलंबन प्रमुख , श्रीमति सीमा उपाध्याय जी को महिला आयाम की प्रमुख , कुमारी आशी चतुर्वेदी जी को महिला आयाम सहप्रमुख , कुमारी ज्योति वर्मा जी को महिला आयाम सहप्रमुख का दायित्व सौंपा गया। कार्यक्रम में प्रदेश संयोजक श्री कृष्ण सिंह वोहरा जी , प्रदेश सहसंयोजक श्री मुकेश आनंद जी , प्रदेश संपर्क प्रमुख श्री मार्तंड शंकर पंत जी, प्रदेश प्रचार प्रमुख श्री रजनेश ध्यानी जी , प्रदेश कार्यालय प्रमुख श्री राजू गुलाटी जी , प्रदेश विधि सहप्रमुख कुमारी गीता सेमवाल ,महानगर संयोजक श्री जितेंद्र राजपूत जी , महानगर सहसंयोजक श्री रोहित हिंदू जी एवम दर्जनों अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।