देहरादून। सुराज सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी ने पंचायती राज विभाग में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। उन्होंने जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता कर उन्होंने बताया कि वर्ष 2023-24 में उत्तराखंड के पंचायती राज विभाग में करोड़ों रुपये का घोटाला हुआ है। जिन कार्यों का लाभ उत्तराखंड की स्थानीय संस्थाओं को मिलना चाहिए था, उन्हें नियमों को ताक पर रखकर बाहरी राज्यों की कंपनियों को सौंप दिया गया। कहा कि नियमों के अनुसार कार्यों के लिए चयनित संस्थाओं का उत्तराखंड की पंजीकृत संस्था होना और कम से कम तीन वर्षों का अनुभव होना अनिवार्य था। लेकिन इसके विपरीत नोएडा, लखनऊ, बिहार, हरियाणा समेत अन्य बाहरी क्षेत्रों की कंपनियों को यह कार्य सौंप दिए गए, जिससे राज्य के संसाधनों की खुली लूट हुई और करोड़ों रुपये का बंदरबांट किया गया। उन्होंने पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की है और चेतावनी दी है कि यदि जल्द जांच नहीं की गई तथा दोषियों पर सख्त कार्यवाही नहीं हुई, तो संगठन प्रदेशव्यापी जन आंदोलन शुरू करने के लिए बाध्य होगा।