Saturday, September 13, 2025
Homeउत्तराखंडदेहरादूनउत्तरांचल प्रेस क्लब ने पूर्व अध्यक्ष विकास धूलिया को दी श्रद्धांजलि

उत्तरांचल प्रेस क्लब ने पूर्व अध्यक्ष विकास धूलिया को दी श्रद्धांजलि

देहरादून। उत्तरांचल प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ पत्रकार श्री विकास धूलिया के असामयिक निधन पर पत्रकारिता जगत में शोक की लहर है। सोमवार सुबह उनका अचानक स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद उन्हें महंत इन्द्रेश अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वे मात्र 52 वर्ष के थे।
मूल रूप से कोटद्वार निवासी विकास धूलिया पिछले तीन दशकों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय थे और अपने मृदुभाषी स्वभाव, निर्भीक लेखनी तथा कुशल नेतृत्व क्षमता के लिए विशेष पहचान रखते थे। उनके निधन से मीडिया जगत ने एक सच्चे प्रहरी को खो दिया है। वे अपने पीछे पत्नी, एक पुत्र, एक पुत्री और वृद्ध माता को शोकाकुल अवस्था में छोड़ गए हैं।

दिवंगत पत्रकार की स्मृति में उत्तरांचल प्रेस क्लब द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन प्रेस क्लब अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह कण्डारी की अध्यक्षता में किया गया। सभा में क्लब के सदस्यों व वरिष्ठ पत्रकारों ने गहन शोक व्यक्त करते हुए स्व. धूलिया को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

सभा को संबोधित करते हुए प्रेस क्लब अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह कण्डारी ने कहा विकास धूलिया की लेखनी समाज की आवाज थी। वे हमेशा सच के पक्ष में खड़े रहते थे और जनहित से जुड़े मुद्दों को निर्भीकता से उठाते थे। उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। उन्होंने यह भी कहा कि दिवंगत पत्रकार के परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाने के लिए क्लब की ओर से हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।

सभा के दौरान क्लब सदस्यों ने स्व. धूलिया के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

श्रद्धांजलि सभा के इस अवसर पर प्रेस क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, संयुक्त मंत्री रश्मि खत्री, कार्यकारिणी सदस्य शूरवीर सिंह भंडारी, दीपक बड़थ्वाल, पूर्व महामंत्री संजय घिल्डियाल, गिरिधर शर्मा, वरिष्ठ सदस्य नीरज कोहली, रवि बी एस नेगी, मनीष भट्ट, ठाकुर नेगी, पवन नेगी, दया शंकर पाण्डे, संजय नेगी, चैतराम भट्ट, जयदीप झिंगवान, धर्मेंद भट्ट, राजेश बहुगुणा, तिलक राज के साथ ही कई पत्रकार मौजूद थे।

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments