Wednesday, July 23, 2025
Homeउत्तराखंडदेहरादूनकर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल ने ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी से शिष्टाचार...

कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल ने ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी से शिष्टाचार भेंट की

देहरादून। ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी से आज उनके कैंप कार्यालय में कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर कर्णप्रयाग विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत चल रहे सड़कों और पुलों के निर्माण कार्यों की प्रगति एवं समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
विधायक नौटियाल ने मंत्री जोशी का ध्यान बकरियाबैंड-छिमटा, जंगलचट्टी (खेती)-सिराना, गॉल-मठकोट, बुंगीधार-मेहलचोरी-बछुआबाण-कोलानी और देवपुरी तक के पांच महत्वपूर्ण मोटर मार्गों की ओर आकर्षित किया। उन्होंने बताया कि इन मार्गों पर पुलों का निर्माण तो हो चुका है, लेकिन उनके पहुंच मार्ग (अप्रोच रोड) अब तक अधूरे हैं, जिससे जनता को पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा है।
इसके अतिरिक्त, लाटूगैर-नैणी (3.5 किमी) और स्यूंणी मल्ली (4.5 किमी) सड़कों की जर्जर स्थिति पर भी उन्होंने चिंता जताई और शीघ्र मरम्मत की आवश्यकता जताई।
मंत्री गणेश जोशी ने बैठक में मौजूद पीएमजीएसवाई के मुख्य अभियंता को निर्देशित किया कि वे शीघ्र संबंधित क्षेत्रों का दौरा करें और अप्रोच रोड सहित सभी निर्माण कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क और संपर्क मार्गों का सुदृढ़ विकास राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है और इस दिशा में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को सड़कों की मरम्मत कार्य तत्काल शुरू करने और फील्ड विजिट कर भौतिक प्रगति की समीक्षा करने के भी निर्देश दिए।
बैठक में पीएमजीएसवाई के मुख्य अभियंता संजय पाठक और गढ़वाल परिक्षेत्र के मुख्य अभियंता मनीष मित्तल भी उपस्थित रहे।

 

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments