देहरादून। रानी लक्ष्मी बाई शाखा का अधिष्ठापन स्वामी विवेकानंद स्कूल बड़ोंवाला में 18/5/2025 को संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पर्यावरण विद् पद्म विभूषण श्रीमान अनिल जोशी जी प्रांतीय संरक्षक श्री अर्जुन दास भारद्वाज जी, एवं प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमती मनीषा सिंगल जी अधिष्ठापन अधिकारी श्री संजय गर्ग जी प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री संजय भटनागर जी, प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री ललित पांडे जी, प्रांतीय महिला सहभागिता एडवोकेट श्रीमती प्रीति अग्रवाल जी, स्वामी विवेकानंद के प्रबंधक श्री हेमंत उपाध्याय जी, प्रांतीय संयोजक सेवा श्रीमती शोभा सिंह जी , एवं अनिल वर्मा जी के द्वारा दीप प्रज्वलन कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इसमें अन्य शाखाओ के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी भी शामिल थे। क्लेमेंट टाउन शाखा से अध्यक्ष श्री आर पी श्रीवास्तव, श्रीमान डीके शर्मा जी, माजरा शाखा से श्री मुकेश पायल जी, एवं तायल मैडम, मानक सिद शाखा से संगठन मंत्री श्री मोहन गुप्ता जी, महिला संयोजक श्रीमती सुषमा रूडोलॉजी , प्रांतीय पूर्व अध्यक्ष श्रीमती अरुणा चवाला जी, ड्रोन शाखा से आए हुए श्री भटनागर जी, आदि शामिल थे जिनके द्वारा पदाधिकारी को गोपनीयता की शपथ दिलाई गई
जिसमें अध्यक्ष पद वीना रतूड़ी जी ,सचिव, श्रीमती कृष्णा उपाध्याय जी, कोषा अध्यक्ष श्रीमान सोहन सिंह जी,महिला सहभागिता श्रीमती मीना पवार जी,संयोजक संस्कार श्रीमती दीपा बिष्ट जी ,संपर्क प्रमुख श्रीमती बबीता मधवाल जी,
संयोजक सेवा श्रीमती अनीता थापा जी,संगठन सचिव श्रीमती आशा रानी, श्रीमती आशा रानी गुरुंग, शाखा संरक्षक श्रीमान डीपीएस ठाकुर जी एवं श्रीमती चंद्रप्रभा नेथानी जी शामिल रहे।
रानी लक्ष्मी बाई शाखा का अधिष्ठापन स्वामी विवेकानंद स्कूल बड़ोंवाला में हुआ संपन्न
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on