Sunday, July 20, 2025
Homeउत्तराखंडडोईवालाभारतीय किसान यूनियन (टिकैत) से जुड़े किसानों ने डोईवाला तहसील में प्रदर्शन...

भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) से जुड़े किसानों ने डोईवाला तहसील में प्रदर्शन किया

डोईवाला। मारखमग्रांट के बुल्लावाला झबरावाला गांव में खेतों की सिंचाई के लिए नहर में पानी नहीं आने से लोगों की फसल सूखने की कगार पर है। जिसको लेकर क्षेत्र के किसानों ने तहसील में प्रदर्शन किया। उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंप सिंचाई का पानी उपलब्ध कराने की मांग की। सोमवार को भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) से जुड़े किसानों ने डोईवाला तहसील में प्रदर्शन किया। उन्होंने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। किसानों ने कहा कि मारखम ग्रांट के बुल्लावाला झबरावाला में सिंचाई विभाग की नहर राजाजी पार्क क्षेत्र के अंदर से होकर आती है और यह पार्क के क्षेत्र से ही सुसवा नदी से बांध बनाकर निकाली गई है, लेकिन उक्त नहर में पानी नहीं आ रहा है। पार्क प्रशासन पानी के लिए पहले उनसे अनुमति लेने की बात कह रहा है। जिसके कारण किसानों की फसलों को पानी नहीं मिल पा रहा है। किसानों ने कहा कि दो दिन के अंदर यदि सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध नहीं कराया गया तो किसान तहसील में धरना देंगे। प्रदर्शन करने वालों में सुरेंद्र सिंह खालसा, विजय बक्शी, अनूप कुमार, मोहन सिंह, सुलोचना शर्मा, कन्हैया लाल चमोली, परमानंद बलूनी, रनजोध सिंह, गुरमेल सिंह, नाथीराम पाल, विनय कांबोज, लोकेश कुमार, मुकेश नौटियाल, चरण सिंह आदि शामिल रहे।

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments