देहरादून(शिमला रोड, संवादाता)। जिला पंचायत सदस्य रेहाना खातून के मार्फत शहवान अली (बोबी) जनप्रतिनिधियों के प्रयासों से शिमला रोड नयांगांव क्षेत्र के धार्मिक स्थलों के विकास और सौंदर्यीकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। क्षेत्र के मंदिरों एवं मस्जिदों में आवश्यक सुविधाओं का विस्तार कर श्रद्धालुओं को बेहतर वातावरण प्रदान किया जा रहा है।
मानकसिद मंदिर, कारबारी में विशेष मरम्मत कार्य करवाया एवं लाइट को भी ठीक करवाया गया है, वहीं परवल मस्जिद में टिन शेड लगवाया गया है ताकि नमाज़ियों को मौसम की मार से बचाया जा सके। नयांगांव स्थित जनता ईंटर कॉलेज के पास मंदिर मे भी सुधारात्मक कार्य किए गए हैं तथा मंदिर मे टिन शेड का निर्माण भी करवाया। गणेशपुर मंदिर में सोलर लाइट की व्यवस्था कर दी गई है, जिससे रात के समय श्रद्धालुओं को रोशनी की सुविधा मिल सके। कारबारी खेडा मंदिर, चंकमंशा मंदिर और झिवरहेड़ी खेडां मंदिर में टिन सेट लगाए गए हैं, जिससे वर्षा और तेज़ धूप में भी पूजा-पाठ निर्विघ्न रूप से हो सके। ऊमेदपुर मंदिर एवं भुडपुर खेडां मंदिर में हेडपंप स्थापित किए गए हैं, जिससे श्रद्धालुओं को पेयजल की सुविधा सुनिश्चित हो सके। इसके अलावा, परवल मस्जिद में टाइल्स का कार्य पूरा किया गया है जिससे मस्जिद परिसर अधिक स्वच्छ और सुंदर दिखता है।
इन विकास कार्यों के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन का आभार जताया और कहा कि धार्मिक स्थलों की गरिमा को बनाए रखने के लिए यह कदम सराहनीय हैं। जनता ने भी इन प्रयासों का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि भविष्य में ऐसे कार्य निरंतर होते रहेंगे।
जिला पंचायत सदस्य रेहाना खातून के मार्फत उनके पति शहवान अली बोबी द्वारा किया गया जिला पंचायत क्षेत्र भूड्डी ग्राम सभा के अंतर्गत धार्मिक स्थलों का सौंदर्यीकरण और विकास कार्य
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on