देहरादून। नयागाँव मे प्रत्येक वर्ष की भांति भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर की १३४वीं जयंती बड़े उत्साह के साथ मनाई गई। युवा कल्याण समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समुदाय के लोग और कई गणमान्य अतिथि शामिल हुए।
प्रमुख अतिथियों में पूर्व जिला पंचायत सदस्य और जिला योजना समिति के वरिष्ठ सदस्य संजय कुमार समाज सेविका खुशबु गुरुंग, साथ ही समाज सेवक तज्जम्मुल हुसैन पूर्व प्रधान ग्राम सभा, कोमल, समाज सेविका एवं समाज सेविका सुशीला देवी, पूर्व पंचायत सदस्य सविता देवी और मंजीत सिंह राखी शामिल थे। नरेंद्र मोहर सिंह, मोहित कुमार (मोगली), और जयराम। जसवीर, राजपाल भी कार्यक्रम में उपस्थित थे और उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
युवा कल्याण समिति ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया। समिति के अध्यक्ष रोहित कुमार ने कार्यक्रम के आयोजन और उसमें भाग लेने वाले सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
यह कार्यक्रम भारतीय संविधान के निर्माता और सामाजिक न्याय के योद्धा डॉ. अम्बेडकर के जीवन और योगदानों को याद करने और सम्मानित करने का एक मंच था। उपस्थित लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और समानता और सशक्तिकरण के उनके आदर्शों को बनाए रखने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
कार्यक्रम के बाद संजय कुमार व रोहित कुमार के नेतृत्व मे क्षेत्रवासियों ने भारी संख्या मे रैली का आयोजन किया जिसमें उन्होंने मोटरसाइकिल कार व अन्य वाहनों का उपयोग किया तथा पूरे क्षेत्र का रैली द्वारा शांति पूर्वक भ्रमण किया।
नया गाँव में धूमधाम से मनाई गई अम्बेडकर जयंती
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on