देहरादून। अगले पांच साल में एआई शिक्षा का स्वरूप बदल देगा। हर कोर्स में इसका उपयोग बढ़ रहा है। कॉमर्स हो या फाईन आर्ट्स इनसे एआई को जोड़कर कार्य करने के लिए प्रोफेशनल्स की मांग में तेजी से वृद्धि हो रही है। ये बात ग्राफिक एरा ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डा. कमल घनसाला में मंगलवार को विवि में आयोजित अचीवर्स मीट में कही। इस दौरान उन्होंने शिक्षा, अनुसंधान और खेलों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिए 435 छात्र छात्राओं को सम्मानित भी किया। उन्होंने छात्र छात्राओं को अधिकांश विषयों की शिक्षा घर बैठे वर्चुअल माध्यम से मिलेगी। क्लास रूम की जगह वर्चुअल क्लास ले लेंगी। प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग बढ़ जायेगी। क्लास में आने की आवश्यकता केवल प्रेक्टिकल के लिए होगी। उन्होंने कहा कि सफल उद्यमी बनने के लिए जोखिम लेने की क्षमता के साथ ही नये आइडिये जरूरी हैं। उन्होंने अचीवर्स और उनके अभिभावकों के अनुरोध पर कई गाने सुनाकर खूब वाहवाही लूटी। अचीवर्स मीट में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के देहरादून, भीमताल और हल्द्वानी परिसर से 61.99 लाख रुपये तक के बेहतरीन पैकेज लेने वाले, अपनी कक्षाओं के टॉपर, शोध और खेलों में विशिष्ट उपलब्धियां हासिल करने वाले 435 छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। समारोह में डॉ कमल घनशाला के जन्म दिन की खुशी में एक विशाल केक काटा गया।
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on