विकासनगर। ग्राम विडास मैं जहां आज से पहले लगभग 100 बीघा आम का हरे फलदार पेड़ों का बगीचा था वह धीरे-धीरे प्रॉपर्टी डीलरों की भेंट चढ़ता चला गया कभी 50 पेड़ काटे कभी 100 पेड़ काटे और अभी कुछ समय पूर्व ही 170 पेड़ काटने का प्रकरण सामने आया था जिसमें उद्यान विभाग वन विभाग द्वारा हाथ पैर मारने के पश्चात कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई।
उद्यान विभाग द्वारा पेड़ काटने के पश्चात वहां से कटे पेड़ों को हटाकर अपनी दरियादिली का सबूत दिया गया इसके पश्चात वन विभाग द्वारा इस क्षेत्र के लिए जो मार्ग जाता है वह वन विभाग का है वहां दो स्थानों पर नाली काट दी गई जिस नाली खोदने के कारण प्रॉपर्टी डीलरों के हाथ पांव फूल गए अगर यही करवाई पहले कर दी होती तो शायद यह पेड़ ना कटते उसके पश्चात कुछ दिन नाली खोदने के बाद अब वन विभाग के उच्च अधिकारी द्वारा मौखिक रूप से इस नाली को भरने के प्रॉपर्टी डीलरों पर दया करने का प्रकरण सामने आ रहा है जबकि इस स्थान पर कोई भी आवास नहीं है कि इसके लिए मार्ग की आवश्यकता हो यदि बिना लिखित आदेश के यह नाली भरने की कार्रवाई की जाती है तो स्थानीय जनता द्वारा इसका जमकर विरोध किया जाएगा और यह भी माना जाएगा कि पेड़ काटने में भी विभाग के उच्च अधिकारियों की भूमिका संदेह में है ग्राम विडास वन क्षेत्र झाझरा रेंज से जनपक्ष एक्सप्रेस संवाददाता कीरिपोर्ट
ग्राम बिडास में हरे फलदार आम के वृक्ष काटने के पश्चात प्रॉपर्टी डीलरों व वन विभाग का आंख में मिचोली का खेल शुरू
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on