देहरादून। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में देवेश्वरी वेलफेयर सोसायटी (ड्यूज़) ने में समारोह का आयोजन किया जिसमें ग्राम केशोवाला, डोंकवाला ,रतनपुर एवं बीपीएस के शिक्षिकाओं एवं अन्य महिला कर्मचारियों को आमंत्रित किया गया। ड्यूज़ की सचिव आवृत्ति पुरोहित पोखरियाल ने सभी का स्वागत किया एवं अध्यक्ष डॉ के सी पुरोहित एवं कोषाध्यक्ष डॉ प्रांजलि पुरोहित भट्ट ने इस अवसर पर नारी स्वास्थ्य और उत्थान के अपने नए प्रोजेक्ट संगिनी का उद्घाटन किया। महिलाओं को जागरूक करते हुए मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य के अनेक पहलुओं पर चर्चा हुई। महिलाओं को एक दूसरे की संगिनी बनाते हुए कई प्रकार के खेलों का भी आयोजन हुआ। महिलाओं के उत्साह ने ड्यूज़ के लिए ऊर्जा का कार्य किया। इस अवसर पर श्री कविलास नेगी,नीतीश बलूनी,अनुपमा खाली,प्रणवी भट्ट, आयुष्मान खाली,अदिति भट्ट, प्रिया गोयल,आदि मौजूद रहे।
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on