Monday, July 21, 2025
Homeउत्तराखंडदेहरादूनउत्तराखंड बचाओ संयुक्त संघर्ष समिति का हुआ गठन

उत्तराखंड बचाओ संयुक्त संघर्ष समिति का हुआ गठन

देहरादून। मसूरी में सोमवार को उत्तराखंड बचाओ संयुक्त संघर्ष समिति का गठन किया गया। समिति मंत्री प्रेमचंद पर कार्रवाई के साथ ही मसूरी की समस्याओं को लेकर आंदोलन करेगी। समिति ने तय किया कि अगर 15 दिन में मंत्री पर कार्रवाई नहीं होती है तो समिति मसूरी से देहरादून तक पैदल मार्च निकालने के साथ ही मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेगी। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच के अध्यक्ष देवी गोदियाल की अध्यक्षता में मसूरी के एक होटल में हुई अैठक में उत्तराखंड बचाओ संयुक्त संघर्ष समिति का गठन किया गया। इसमें संयोजक मंडल भी बनाया गया। इसमें देवी गोदियाल, प्रताप पंवार, दर्शन रावत, प्रदीप भंडारी, भरत सिंह चौहान, मुलायम सिंह प्रमुख होगें। बैठक में नेताओं के पहाड़ विरोधी बयानों की कड़ी निंदा की गई। साथ ही आंदोलन की अगली रणनीति पर भी विचार-विमर्श किया गया। देवी गोदियाल ने कहा कि उत्तराखंड राजय आंदोलन में मसूरी ने अग्रणी भूमिका निभाई थी उसी तर्ज पर मसूरी से ही उत्तराखड को बचाने के लिए संघर्ष समिति का गठन किया जा रहा है। एटक अध्यक्ष आरपी बडोनी ने कहा कि जिस तर्ज पर राज्य आंदोलन चलाया गया उसी तर्ज पर यह आंदोलन किया जायेगा। बैठक में पूरण जुयाल, सुनीता सेमवाल, पूरण नेगी, सुनील उनियाल, नीलम चौहान, कमलेश भंडारी, संजय टम्टा, राधेश्याम शर्मा मौजूद रहे।

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments