देहरादून। मसूरी में सोमवार को उत्तराखंड बचाओ संयुक्त संघर्ष समिति का गठन किया गया। समिति मंत्री प्रेमचंद पर कार्रवाई के साथ ही मसूरी की समस्याओं को लेकर आंदोलन करेगी। समिति ने तय किया कि अगर 15 दिन में मंत्री पर कार्रवाई नहीं होती है तो समिति मसूरी से देहरादून तक पैदल मार्च निकालने के साथ ही मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेगी। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच के अध्यक्ष देवी गोदियाल की अध्यक्षता में मसूरी के एक होटल में हुई अैठक में उत्तराखंड बचाओ संयुक्त संघर्ष समिति का गठन किया गया। इसमें संयोजक मंडल भी बनाया गया। इसमें देवी गोदियाल, प्रताप पंवार, दर्शन रावत, प्रदीप भंडारी, भरत सिंह चौहान, मुलायम सिंह प्रमुख होगें। बैठक में नेताओं के पहाड़ विरोधी बयानों की कड़ी निंदा की गई। साथ ही आंदोलन की अगली रणनीति पर भी विचार-विमर्श किया गया। देवी गोदियाल ने कहा कि उत्तराखंड राजय आंदोलन में मसूरी ने अग्रणी भूमिका निभाई थी उसी तर्ज पर मसूरी से ही उत्तराखड को बचाने के लिए संघर्ष समिति का गठन किया जा रहा है। एटक अध्यक्ष आरपी बडोनी ने कहा कि जिस तर्ज पर राज्य आंदोलन चलाया गया उसी तर्ज पर यह आंदोलन किया जायेगा। बैठक में पूरण जुयाल, सुनीता सेमवाल, पूरण नेगी, सुनील उनियाल, नीलम चौहान, कमलेश भंडारी, संजय टम्टा, राधेश्याम शर्मा मौजूद रहे।
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on