देहरादून। दून शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में छात्रों की भूमिका महत्वपूर्ण है। स्कूलों में ही उन्हें जैविक अजैविक कूड़ा अलग से देने और प्लास्टिक वेस्ट कम करने को लेकर विस्तार से जानकारी दी जाए तो इसका व्यापक असर देखने को मिलेगा। यह बात शनिवार को नगर निगम सभागार में स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत आयोजित कार्यशाला में नगर आयुक्त नमामी बंसल ने कही। अधिकारी ने कहा कि कई हाउसिंग सोयायटी,एनजीओ, सामाजिक संगठन, अपने स्तर पर सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में बेहतर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दून को स्वच्छ और सुंदर बनाने का लक्ष्य तभी प्राप्त हो पाएगा जब जैविक- अजैविक कूड़े का अलग से निस्तारण करने और प्लास्टिक की रोकथाम को शुरू किए गए अभियान व्यापक स्तर पर चलें। उन्होंने कहा कि जापान के तर्ज पर यदि स्कूलों में ही छात्रों को स्वच्छता को लेकर व्यवहारिक जानकारी दी जाए तो उसका बड़ा असर देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि जिनके यहां कंपोस्ट मशीन लगी हैं, वह आसपास के लोगों को भी सफाई को लेकर जागरूक करें। एसडीसी फाउंडेशन के संस्थापक अनूप नौटियाल ने प्लास्टिक बैंकों के माध्यम से किए जा रहे प्लास्टिक वेस्ट के निस्तारण को लेकर जानकारी दी। होटल मधमुबन के प्रतिनिधि और अन्य एनजीओ के पदाधिकारियों ने बताया कि वह अपने स्तर से कैसे योजनाबद्ध तरीके से कूड़ा निस्तारण का कार्य कर रहे हैं या छात्रों व लोगों को जागरूक कर रहे हैं। एमआईएस एक्सपर्ट रजत भंडारी ने स्वच्छता सर्वेक्षण के बारे में विस्तृत जानकारी दी। नगर आयुक्त ने कहा कि कोई भी एनजीओ, संगठन आदि निगम को सुझाव दे सकते हैं। ताकि आपसी समन्वय से पूरे सौ वार्डों में सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए ठोस कदम उठाए जा सकें। इस दौरान सहायक नगर आयुक्त राजबीर सिंह चौहान, मुख्य सफाई निरीक्षक, सफाई निरीक्षक, नगर निगम के चयनित ब्रांड एंबेसडर, वेस्ट वॉरियर्स संस्था से मनीष शर्मा आदि मौजूद थे।
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on