देहरादून। दून जिले में शुक्रवार को 50 एएनएम को चकराता और कालसी के दूरस्थ चिकित्सा केंद्रों और उपकेंद्रों पर तैनाती दे दी गई है। स्वास्थ्य महानिदेशालय स्तर से चयनित 51 एएमएम को देहरादून जिला आवंटित किया गया था। इनमें से चयनित एक एएनएम ने दून जिले में ज्वाइनिंग नहीं दी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.मनोज कुमार शर्मा ने चयनित सभी एएनएम को बधाई देते हुए विभागीय सेवा में उनका स्वागत किया। साथ ही उन्हें जिम्मेदारियों से भी अवगत कराया। कहा कि स्वास्थ्य विभाग के बुनियादी ढांचे में एएनएम की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका है और यह जिम्मेदारी भरा पद है। वह मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के साथ-साथ सामुदायिक स्वास्थ्य की एक महत्वपूर्ण कड़ी हैं। उन्होंने कहा कि आप सभी को ना सिर्फ स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्तरदायित्व का पद मिला है बल्कि समाज से जुड़कर सेवा का भी अवसर मिला है। इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एनएचएम डॉ. निधि रावत, चकराता एवं कालसी क्षेत्र के क्षेत्रीय अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश चौहान, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी नवीन जोशी, प्रशासनिक अधिकारी कांति शर्मा समेत अन्य मौजूद रहे।